आए दिन उत्तर प्रदेश से पुलिस के नए-नए कारनामे सामने आते ही रहते हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सामने आया है। यहां नशे में धुत पुलिसकर्मी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह नशे में धुत पुलिसकर्मी एक इमारत के बंद दरवाजे के बाहर जमीन पर लौटपोट हो रहा है। नशा इतना है कि पुलिसकर्मी खडा तो क्या ढंग से बैठ भी नहीं पा रहा।
काफी देर तक पुलिसकर्मी का ये ड्रामा चलता रहा। जिसके बाद वहां कुछ अन्य पुलिसकर्मी पहुंचते हैं और नशे में धुत पुलिसकर्मी को सहारा दे वहां से ले जाते हैं। जानकारी के अनुसार नशे में धुत ये पुलिसकर्मी काफी देर तक हंगामा करता रहा। जब लोगों ने इसकी सूचना 100 नंबर पर दी तो मौके पर पहुंचे सिपाहीयों ने पुलिसकर्मी को वहां से उठा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
https://www.youtube.com/watch?v=ZLzRy3N91hM