हरियाणा के पलवल से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक साईको किलर ने देर रात 6 लोगों की हत्या कर दी। ये सभी हत्याएं रॉड से पीट-पीटकर की गई हैं। आरोपी की पहचान फरीदाबाद के मच्छगर गांव के नरेश के रुप में हुई है। आरोपी ने पलवल के जिला अस्पताल में एक महिला की हत्या कर दी। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की फुटेज सामने आई है। जिसमें वो हाथ में रॉड लिए घूमता नजर आ रहा है।
आरोपी ने चार लोगों को रास्ते में मारा है। फिर आगरा रोड और मीनार गेट के बीच में एक चौकीदार को मारने के बाद ये आरोपी पलवल के जिला अस्पताल में दाखिल हो जाता है। जहां रात करीब 2:30 बजे अस्पताल के अंदर पहली मंजिल पर आईसीयू के बाहर सो रही एक 35वर्षीय महिला की हत्या कर दी।
ये महिला अपनी देवरानी की डीलीवरी के लिए आई थी। इस हत्या के बाद वो 5 मिनट तक हॉस्पिटल में ही रहा, लेकिन उसे कोई पकड़ नहीं सका। पुलिस ने आरोपी हत्यारे को पलवल के आदर्श नगर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के वक्त आरोपी ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। आरोपी को डाक्टरों ने जांच के बाद फरीदाबाद के बीके अस्पताल में रेफर कर दिया।
https://www.youtube.com/watch?v=2u4hTKgaVCc