हनीं सिंह की बॉलीवुड में री-एंट्री के बाद रैपर बादशाह का नया गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। उनके नए एल्बम O.N.E : original never ends का पहला गाना ‘करेजा करेजा’ रिलीज कर दिया गया है। रिलीज होते ही इस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। इस गाने को रिलीज हुए अभी 24 घंटे ही हुए हैं और इसने 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। बादशाह ने इस गाने की रिलीज के बाद ट्वीट किया है कि, ‘नया साल, नया माल, करे जा…चेक करो.’
गाना तो धमाकेदार है लेकिन इस गाने के लिरिक्स डबल मीनिंग हैं वैसे बादशाह इस तरह के गाने के लिए नहीं जाने जाते है। आपको बता दे कि इस गाने को खुद बादशाह ने लिखा और गाया है। इस गाने में उनके साथ आस्था गिल भी हैं जो बादशाह के साथ ‘डीजे वाले बाबू’ में नजर आ चुकी हैं। बादशाह ने साल 2014 में फिल्म ‘फगली’ के साथ बॉलीवुड में दस्तक दी थी। जिसके बाद उन्होंने कई गाने बॉलीवुड के लिए गाए जो काफी हिट साबित हुए।
https://www.youtube.com/watch?v=ly_Sp18ml7U