अपने बालों से तो सभी को प्यार होता है और हर दिन सभी के बाल टूटते भी हैं। बालों का टूटना या झड़ना एक सामान्य बात है लेकिन क्या कोई अपने ही टूटे हुए बालों को संभालकर रखेगा। आपको भी जानकर हैरानी होगी कि फिलिस्तीन की रहनेवाली एक महिला को अपने बालों से इतना प्यार है कि उन्होंने पिछले 67 सालों से अपने बालों को सहेजकर रखा हुआ है। इतनी ही नहीं वह अपने इन बालों को एक तकिए में भरकर रखती हैं।
82 साल की इस महिला ने पूछने पर बताया कि उन्हें अपने बालों से बेहद प्यार है और उन्हें अपने टूटे बालों को फेंकना बिल्कुल पसंद नहीं है। जब भी बालों में कंघी करते वक्त या उन्हें धोने के दौरान उनके बाल टूटते हैं तो वह उन्हें संभालकर रख लेती हैं।
उन्होंने ऐसा करना तब शुरू किया था जब वह मात्र 15 साल की थी। इतने सालों से अपने टूटे बालों को संभालकर रखने के कारण उनके पास सफेद, ग्रे और काले रंग के बाल जमा हो गए हैं जिन्हें वह 3 बड़े-बड़े तकिये में भरकर रखती हैं। वह इन तकियों का इस्तेमाल सजावट के लिए करती हैं और इस बात के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करती हैं कि इतने सारे बाल एक ही सर से टूटे हैं।