बाइक बनाने वाली जापानी कंपनी Yamaha ने अपनी नयी FZ-S FI बाइक को कुछ नए अपडेट के साथ लांच किया है। कंपनी ने अपनी इस बाइक में रियर डिस्क ब्रेक को अपडेट करने के बाद कुछ नए फीचर्स भी ऐड किए है। भारत में इस बाइक को करीब 86,000 रुपए की कीमत पर लॉच किया है। इस बाइक की खासियत की बात करे तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में 282mm का डिस्क ब्रेक इस्तेमाल किया है जबकि इसके रियर व्हील में 220mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है।
बाइक में नया 10-स्पोक एलॉय व्हील भी दिये गये है। आपको बता दें कि इस बाइक के पिछले वेरिएंट में 5-स्पोक एलॉय व्हील्स इस्तेमाल किए गए थे। इसके आलावा यामाहा ने FZ-S FI को नए ‘ब्लू’कलर में भी पेश किया है। हालांकि कंपनी ने इस बाइक के इंजन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की है।
इस बाइक में पिछली बाइक की तरह ही 149सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है। aये इंजन 12.9 बीएचपी की पावर के साथ 12.8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। भारतीय बाजार में इस नई बाइक का सीधा मुकाबला सुजुकी जिक्सर, बजाज पल्सर, Honda CB Hornet 160 से होने वाला है।
https://www.youtube.com/watch?v=SAMu4axL8Sc