स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम का सम्मेलन आयोजित किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नहीं, बल्कि शाहरुख खान भी शामिल हुए। शाहरुख खान को सामाजिक कार्य में अपना अहम योगदान देने के लिए क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
प्रोग्राम के दौरान अपनी स्पीच को खत्म करने से पहले शाहरुख खान ने हॉलीवुड अभिनेत्री केट ब्लैंचेट से खुले आम एक सेल्फी खिंचवाने की request कर दी। इसके बाद फौरन बाद ही उन्होंने चतुराई से जवाब दिया कि इससे उनके बच्चों को शर्म महसूस हो सकती है। शाहरुख की बात सुनकर केट ब्लैंचेट और वहां मौजूद दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए। किंग खान ने सम्मानित किये जाने पर उन्होंने WEF के आयोजकों को धन्यवाद कहा। पुरस्कार लेते हुए शाहरुख ने उनके साथ-साथ लाखों लोगों के दिलों पर राज करने को लेकर ब्लैंचेट की तारीफ भी की।
दरअसल, शाहरुख खान दुनिया के उन तीन कलाकारों में शामिल रहे, जिनका सामाजिक कार्यों में योगदान देने के लिए सम्मान किया जा रहा है। बता दें कि शाहरुख बच्चों के हॅास्पिटल में स्पेशल वार्ड बनवाने और कैंसर का इलाज करा रहे बच्चों के लिए रहने की फ्री व्यवस्था करने में भी मदद करते हैं। इसके अलावा वो नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन ‘मीर फाउंडेशन’ के फाउंडर हैं।
बता दे कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम सम्मेलन 23 जनवरी से 26 जनवरी तक चलेगा. शाहरुख केवल आर्थिक मसलों पर होने वाली मीटिंग का ही हिस्सा नहीं बनेंगे बल्कि वो कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। हाल ही में शाहरुख खान ने दावोस पहुंचकर सोशल मीडिया पर कई तस्वीरे भी शेयर की थी।
https://www.youtube.com/watch?v=PVp5iRz08dI