अक्सर राम गोपाल वर्मा अपने विवादों और बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। इन दिनों राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ काफी चर्चा में है। ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ से पोर्न स्टार मिया माल्कोवा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ का ट्रेलर भी जारी किया गया था। अब रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर पेज पर ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ से मिया माल्कोवा का एक ओर न्यूड पोस्टर शेयर किया है। इसी के साथ रामगोपाल वर्मा ने दीपिका पादुकोण और मिया माल्कोवा का जिक्र करते हुए लिखा है कि इनके बीच सबसे अच्छी महिला की जीत होगी।
दरअसल राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर पेज ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ से पोर्न स्टार मिया माल्कोवा का न्यूड पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए रामगोपाल वर्मा ने जो लिखा है उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, रामगोपाल वर्मा ने लिखा है कि उनकी फिल्म God,Sex and Truth 26 जनवरी को लगभग पद्मावत के साथ रिलीज हो रही है। इसके बाद उन्होंने पद्मावत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और पोर्न स्टार मिया माल्कोवा के बीच कड़ी टक्कर की बात करते हुए लिखा है कि दीपिका पादुकोण और मिया माल्कोवा में से सबसे अच्छी महिला की जीत होगी।
रामगोपाल वर्मा के इस ट्विट पर बवाल हो सकता है। बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत विरोध के बीच 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। पद्मावत में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावति का किरदार निभा रही हैं। वहीं पोस्टर की बात करें तो ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ का यह पोस्टर भी काफी बोल्ड है। इस पोस्टर में भी पोर्न स्टार मिया माल्कोवा का न्यूड पोज देती नजर आ रही हैं। रामगोपाल वर्मा इससे पहले भी कई बार ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ से मिया माल्कोवा के न्यूड फोटोज शेयर कर चुके हैं।
My film God,Sex and Truth is releasing on jan 26th at 9 Am along with Padmaavat on https://t.co/D9DCM2YPUh …Between @MiaMalkova and @deepikapadukone may the best woman win🙏 #GodSexTruth pic.twitter.com/SFPcpepBN6
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 22, 2018