भले ही यूलिया वंतूर का नाम सलमान खान के साथ जोड़ा जा रहा है लेकिन हाल ही में उन्होंने चुपके से अपना स्वयंवर कर लिया। दरअसल द वॉयस इंडिया किड्स’ के सेट पर यूलिया के लिए स्वयंवर रखा गया था जिसमें सलमान, रणवीर को छोड़कर यूलिया ने जय भानुशाली के साथ शादी कर ली। आपको बता दें कि यूलिया और मनीष पॉल एक खास एपीसोड के लिए शो में आए थे।
जानकारी के मुताबिक, जय ने यूलिया को मंच पर बुलाया और उनसे पूछा कि वो रोमानिया में अपने लिए लड़का ढूंढ रही हैं या भारत में। इस पर उन्होंने कहा, ‘चूंकि मैं भारत में हूं तो भारत में ही लड़का ढूंढ रही हूं न।’ जब जय ने उनसे पूछा कि जिससे वह शादी करना चाह रही हैं वह कैसा होगा। यूलिया ने जवाब दिया कि वो एक ऐसे इंसान की तलाश में हैं, जिनकी अच्छी-खासी दाढ़ी हो।
जल्द ही जय ने मंच पर तीन कट आउट्स का इंतजाम किया और यूलिया के हाथ में जयमाला दे दी। एक-एक कर उन्होंने कट आउट्स के चेहरे दिखाना शुरू किया, सलमान खान, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर। आखिर में, वो आखिरी कट आउट के पास खुद चौथे विकल्प के रूप में खड़े हो गये। यूलिया ने सलमान सहित तीनों को ना कर दिया और जय को अपना जीवनसाथी बना लिया। हालाँकि जो हुआ एक मज़ेदार वाकया था जिस पर सभी ने काफी एन्जॉय किया।
https://www.youtube.com/watch?v=g_tkmwl0xZ8