इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। जिसपर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। दरअसल इंग्लैंड के विकेटकीपर बैट्समैन जोस बटलर ने 26 फरवरी को एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की। उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या कोई इस इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को पहचानता है?
ये फोटो इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन की है, जिसमें वह तौलिया पहने सड़क पर घूमते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह फोटो अभी की है या पहले की। इस दौरान कुछ लोगों ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समझ लिया। इसके बाद यूजर्स ने कई तरह के मजाकिया कमेंट किए इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां उसे 5 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं।