कॉमेडी किंग कपिल शर्मा 25 मार्च से अपने नए शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं ऐसे में कपिल शर्मा अपने शो को हिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसलिए वो ग्लैमर का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं। कपिल शर्मा की वापसी से ठीक पहले उनके फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। दरअसल कपिल शर्मा के नए शो के लिए उनकी को होस्ट को लेकर खबरे सामने आ रही है।
खबरों के मुताबिक टीवी की मशहूर एक्ट्रेस नेहा पेंडसे शो में उनकी को होस्ट होंगी। जिन्हे आप ‘मे आई कम इन…मैडम’ शो में देख चुके है। वो कॉमेडी एक्ट नहीं बल्कि कपिल शर्मा के साथ मिलकर शो की बागडोर संभालेंगी। कपिल ने जबसे अपने शो की शुरुआत की है। यह पहली बार है जब वह किसी को होस्ट के साथ काम करने जा रहे है। वैसे इससे पहले ऐसी खबरे सामने आई थी की कपिल अपने शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ अकेले होस्ट नहीं करेंगे। नेहा के आने से कपिल शर्मा के शो की ‘फैमिली’ में एक नया मेंबर जुड़ गया है
https://www.youtube.com/watch?v=gBHCQD2lrIw