
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी पीडीपी सरकार गिरने के बाद पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में राज्यपाल शासन लगाने की मांग की है। उमर अब्दुल्ला ने इसके बाद मीडिया के सामने कहा की हम राज्य में सरकार नहीं बनाना चाहते हैं।
I met Governor. I told him that National conference didn't receive mandate to form govt in 2014 & we don't have mandate in 2018 also. We haven't been approached & we aren't approaching anyone: Omar Abdullah, National Conference #JammuAndKashmir pic.twitter.com/04CJTpEoON
— ANI (@ANI) June 19, 2018
