
भारतीय रेल जल्द ही रामायण के नाम पर Shri Ramayana Express नाम से एक विशेष रेलसेवा चलाने जा रही है। ये रेल उन सभी स्थानों पर जाएगी जिनका जिक्र रामायण में था। रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट कर एक वीडियो के जरिए इस ट्रेन के चलाए जाने की जानकारी दी है।
Section 377: सुप्रीम कोर्ट खुद तय करे, वैध है या अवैध- केंद्र सरकार
ये ट्रेन दिल्ली से बनकर चलेगी और रामेश्वरम तक जाएगी। इस यात्रा के दौरान यह ट्रेन उन तमाम जगहों पर जाएगी जिनका संबंध भगवान राम और रामायण से है। रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्विटर पर लिखा -‘भारतीय रेलवे एक स्पेशल ट्रेन चलाने वाली है, श्री रामायण एक्सप्रेस जो अयोध्या से रामेश्वरम होते हुए कोलंबो तक जाएगी।’
Retracing the Epic Journey of Lord Rama: Indian Railways to introduce a special tourist train 'Shri Ramayana Express' which will cover all the places from Ayodhya to Colombo via Rameshwaram, on the Ramayana circuit.https://t.co/WR9HIYl0ae pic.twitter.com/jcGKeiBz12
भारतीय रेल जल्द ही रामायण के नाम पर Shri Ramayana Express नाम से एक विशेष रेलसेवा चलाने जा रही है। ये रेल उन सभी स्थानों पर जाएगी जिनका जिक्र रामायण में था। रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट कर एक वीडियो के जरिए इस ट्रेन के चलाए जाने की जानकारी दी है।Section 377: सुप्रीम कोर्ट खुद तय करे, वैध है या अवैध- केंद्र सरकारये ट्रेन दिल्ली से बनकर चलेगी और रामेश्वरम तक जाएगी। इस यात्रा के दौरान यह ट्रेन उन तमाम जगहों पर जाएगी जिनका संबंध भगवान राम और रामायण से है। रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्विटर पर लिखा -‘भारतीय रेलवे एक स्पेशल ट्रेन चलाने वाली है, श्री रामायण एक्सप्रेस जो अयोध्या से रामेश्वरम होते हुए कोलंबो तक जाएगी।’अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार ये खास ट्रेन 16 दिनों की अपनी यात्रा की शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 14 नवंबर को करेगी. इसका पहला स्टॉपेज अयोध्या होगा. इसके बाद ट्रेन नंदीग्राम, सीतामणि, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, चित्रकूट, हंपी, नासिक और रामेश्वरम स्टेशन पर रुकेगी।ट्रैफिक नियम का पालन न करने वालों की बाईक पर बैठ रहे यमराजरामेश्वरम पहुंचने के बाद भी अगर यात्री श्रीलंका में मौजूद धार्मिक स्थानों की सैर करना चाहते हैं तो इसके लिए भी खास सुविधा है। इसके लिए यात्री को चेन्नई से कोलंबो जाना होगा। जिसका अतिरिक्त चार्ज लगेगा।हर बात पर कैसे आहत होती है भावना?इस खास ट्रेन में 800 सीटें हैं। इस पूरी यात्रा का आयोजन आईआरसीटीसी कर रहा है और इस यात्रा का किराया प्रति व्यक्ति 15,120 रुपए है। इस यात्रा की बुकिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। हालांकि इच्छुक लोग आईआरसीटीसी के 27 केंद्रों से भी टिकट हासिल कर सकते हैं।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 10, 2018