इन दिनों राजनीति में सभी पार्टी के नेताओं की बयानबाजी लगातार जारी है। वहीं, अब बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने एक विवादित बयान दिया है, जिसके बाद उनके साथ-साथ उनकी पार्टी के लिए भी कोई न कोई परेशानी कड़ी हो सकती है। दरअसल, उन्होंने कहा कि बीजेपी में किसी भी शख्स की एंट्री से पहले इससे उसकी धुलाई की जाती है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, महाराष्ट्र के जलना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रावसाहेब दानवे ने कहा, ‘बीजेपी के पास एक वॉशिंग मशीन है। किसी को भी पार्टी में लेने से पहले, हम उन्हें मशीन में धोते हैं। हमारे पास गुजरात का निरमा पाउडर है।’
Union Minister Raosaheb Danve Patil in Jalna, Maharashtra: BJP has a washing machine. Before taking anyone in the party, we wash them in the machine. We have the Nirma powder of Gujarat. (28.08.19) pic.twitter.com/WwGHvhEhbu
— ANI (@ANI) August 28, 2019
बता दे ऐसा पहली बार नहीं है जब रावसाहेब दानवे ने इस तरह का विवादित बयान दिया हो। इसी साल लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र के जालना में दाल खरीद को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए एक सवाल पर वह भड़क गए थे। तब उन्होंने कहा, ‘उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तो दाल खरीद रही है। तुम अखबार ज्यादा पढ़ते हो। अरहर, कपास, दलहन का रोना तुम लोग अब बंद करो।’ इस दौरान उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग भी किया था। यही नहीं दानवे ने किसानों की आत्महत्या को लेकर भी विवादित बयान दिया था।
कर्नाटक: विधानसभा में पोर्न देखने वाले नेता को बीजेपी ने बनाया डिप्टी सीएम, राजनीति में हलचल
वहीं, बीजेपी के कई और नेता भी विवादित बयान दे चुके हैं जिस वजह से पार्टी की काफी किरकिरी हुई थी। हाल ही में बीजेपी की भोपाल से लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शंका जाहिर करते हुए कहा था कि बीजेपी नेताओं की मौत की विपक्ष मारक क्षमता की वजह से हो रही है।
ATM से 10,000 रूपये से ज्यादा कैश निकालने पर PIN के साथ डालना होगा OTP