बिग बॉस का बारहवां सीजन शुरु हो गया है और आज इसका तीसरा दिन है। अगर आप भी बिग बॉस के फैन हैं और किसी कारण इसे फॉलो नहीं कर पा रहें है तो आपको बता दे कि कल य़ानि बिग बॉस के दूसरे ही दिन घर मे हंगामा शुरु हो गया है। कल रात शिवाशीष और सबा को झूठे झगड़े की पोल खुलने के साथ शो की शुरुआत हुई। श्रीसंत इस बात से कुछ ज्यादा ही गुस्सा हो गए और कहा कि उन्हें झूठ पसंद नही है। इसके बाद श्रीसंत टास्क में भी कुछ कमाल नही दिखा पाए जिसके चलते बिग बॉस ने पूरा टास्क ही रद्द कर दिया. टास्क में श्रीसंत ने शिवाशीष और सौरभ को चुना और टास्क में उनके खिलाफ वो कोई आरोप नहीं लगा सके. बिग बॉस ने कहा कि उन्होने पूरी इमानदारी से टास्क नही किया। टास्क रद्द होने से घर के सभी सदस्यों को श्रीसंत, सौरभ और शिवाशीष पर गुस्सा आया जिससे घर मे बहस शुरु हो गई।
फिल्म “ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान” के पहले मोशन पोस्टर में दिखे महानायक