अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष अंकिव बसोया से उनके पद से इस्तीफे की मांग की है। जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही, अंकिव से सभी तरह के अधिकार भी छीन लिए गए है। जब तक जांच चलेगी अंकिव अपने पद पर कार्यरत नहीं रहेंगे। आपको बता दे कि नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने उन पर फर्जी डिग्री के जरिए डीयू में एडमिशन लेने का आरोप लगया है जिसके चलते सोशल मीडिया में काफी बबाल मचा हुआ है। इसी बबाल के कारण अंकिव को अपने पद से हाथ धोना पड़ा।
We have asked DUSU President Ankiv Baisoya to resign from his post and also expelled him from all the responsibilities of the organization till the inquiry is over (in fake degree case): Akhil Bhartiya Vidyarthi Parishad (ABVP) pic.twitter.com/6omJzXc5Dz
— ANI (@ANI) November 15, 2018