भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपनी फाइबर-टू-होम सर्विस Bharat Fiber लॉन्च कर दी है। इसके तहत 35 gb डेटा एत महीनें में दी जाएगी। Home तकनीक को अपग्रेड कर Bharat Fiber को लॉन्च किया गया है। अगर थोड़ा और विश्लेषण किया जाए इस सर्विस का मतलब है कि यूजर्स को इस सर्विस के तहत 1.1 रुपये में 1 जीबी डाटा दिया जा रहा है। BSNL फाइबर-टू-होम सर्विस को Reliance Jio के गीगाफाइबर की टक्कर में पेश किया गया है। यह प्लान तब पेश किया गया है जब Jio अपनी गीगाफाइबर सर्विस को देश के 1400 शहरों में टेस्ट कर रहा है।
सिद्धगंगा मठ के 111 वर्षीय शिवकुमार स्वामी का निधन, कई नेताओं ने माना अपना गुरु