दिल्ली में रेप की बहुत सी खबरें सुनी होगी लेकिन ये पहला मामला है जब किसी महिला को अपनी ही साथी के साथ रेप का आरोपी मानते हुए तिहाड़ जेल भेजा गया है। इस मामले में आरोपी को दिल्ली पुलिस सहेली के साथ बलात्कार करने के आरोप में एक 19 साल की लड़की को गिरफ्तार किया है। बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल सितंबर में एक बड़ा फैसला सुनाते हुए समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया था और इसी आधार पर ये कार्रवाई की गई है।
इसकी जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी है। इसके मुताबिक़, 25 साल की रेप पीड़िता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने 19 साल की महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Delhi Police has arrested a 19-year-old-woman on the complaint of a 25-year-old rape victim. The 19-year-old has been sent to judicial custody by Delhi's Karkardooma Court.
— ANI (@ANI) February 5, 2019
आरोपी को सोमवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट से आरोपी लड़की की एक दिन की रिमांड मांगी जिसे स्वीकार करते हुए उसे एक दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया। पीड़िता ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने आरोप लगाया कि लड़की ने उसके साथ कई बार जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए।
देश को बर्बाद करना चाहते हैं ढाई आदमी और मीडिया- अखिलेश यादव
खबरों के अनुसार, पीड़ित लड़की ने बताया कि पिछले साल मार्च में वह गुड़गांव में नौकरी छोड़कर अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाह रही थी। वह अपने कुछ दोस्तों के साथ ऑनलाइन कपड़ों के बिजनेस में निवेश करना चाहती थी। पंजाब के राजपुरा में प्रशिक्षण लेने के बाद, महिला से निवेश के पैसे के रूप में 1.5 लाख रुपये देने को कहा गया। लड़की ने बताया कि उसके पिता ने लोन लेकर यह पैसे उसे दिए थे। अपना कपड़ा ऑनलाइन बेचने के लिए पार्टनर ढूंढने के दौरान उसकी मुलाकात रोहित से हुई। उसने बताया कि वह एचसीएल ने काम करता है वह उसका बिजनेस जमाने में उसकी मदद करेगा।
छोटे पर्दे की एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने थामा कांग्रेस का हाथ