अजय चौधरी
रक्षा मंत्रालय से राफेल के कागजों का चोरी हो जाना बहुत गंभीर घटना है। हम तो सोतचे थे ये चोर लोगों के घरों में ही चोरी करते हैं। लेकिन समय के साथ-साथ चोरोें का भी विकास हुआ है, उनकी पहुंच अब भारत सरकार के मंत्रालय तक हो गई है।
ऐसे में रक्षा मंत्रालय को जल्द से जल्द अपनी रक्षा के इंतजाम करने चाहिए। इसके लिए उसे खास तरह के उपकरणों की आवश्यकता है क्योंकि मंत्रालय में सीसीटीवी से लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। फिर भी राफेल के कागज लेकर उडने वाला चोर कहीं भी सीसीटीवी कैमरे में नहीं आ पाया। वैसे सोचिए कागजों को चुरा कर क्या करेंगे चोर? कुछ सरकारी पंखा, टेबल कुछ तो ले जाते, रद्दी के भाव आजकल तो आइस्क्रीम भी नहीं आएगी।
सूत्रों के हवाले वाली फेक न्यूज