गर्मियों के इन दिनों में बदलते मौसम की वजह से कभी तूफान तो कभी तेज आंधी दस्तक दे रही है। वही, सोमवार देर शाम आंधी के साथ हुई तेज बारिश से दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहावना हो गया। कई दिन से पड़ रही तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली।
लोकल मौसम रिपोर्ट के अनुसार, बारिश होने से पहले उच्चतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 19 मई तक मौसम सुहाना बना रहेगा। आंधी के साथ रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार हल्का तूफान आने की भी संभावना जताई है।
इससे पहले फानी तूफान ने दस्तक देकर ओडिशा में काफी तबाही मचाई। इस तूफान से जानमाल की हानि भी हुई। इसी के चलते मौसम विभाग काफी सतर्क है और बदलते मौसम से होने वाली तबाही के लिए लगातार चेतावनी जारी कर रहा है।