करीना कपूर खान को हमेशा से ही उनकी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाना जाता है तो वही, उनके फैशन सेंस को काफी तारीफ मिलती है। इस बार सोशल मीडिया पर उनका एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है।
इन दिनों करीना की टस्कनी में हॉलिडे एन्जॉय करते समय की कई फोटोज सामने आ चुकी हैं। अब करीना की एक बिना मेकअप वाली सेल्फी फोटो सामने आई है। इस तस्वीर के चलते वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
https://www.instagram.com/p/ByZ_WvJjmQ0/
उनकी फोटो पर एक यूजर ने लिखा- मेरी फेवरेट एक्ट्रेस। लेकिन फोटो को जूम करने पर एक्ट्रेस बूढ़ी लग रही हैं। और ऐसा लग रहा है कि उन्हें कोई स्किन प्रॉब्लम है।
वही एक अन्य यूजर ने लिखा कि बीमार हैं क्या। आंटी करीना कपूर, बूढ़ी करीना, कोई करीना को ग्लूकोज दे दो, प्लीज आप कुछ खा लीजिए, तबियत खराब है क्या? जैसे कमेंट करीना कपूर के फोटो पर मिल रहे हैं।
पीएम मोदी ने बताया- केरल में 0 सीट मिलने पर भी लोगों का धन्यवाद करने क्यों आया