दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में कई दिनों से हल्की बूंदाबांदी हो रही है। वही मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज यानी रविवार शाम तक बारिश की संभावना जताई है। वहीं, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, कच्छ और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश का अनुमान है। साथ ही, झारखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
29 जुलाई
मौसम विभाग के अनुसार, 29 जुलाई को गुजरात के कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं, कोंकण और गोवा में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा भी बारिश का अनुमान लगाया गया है।
अमिताभ बच्चन से लेकर दीपिका का वो हैरान कर देने वाला मेकअप, जिसमें लगे करोड़ों रूपये
30 जुलाई
30 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ के इलाके में भारी से भारी बारिश का अनुमान है। जबकि तटीय कर्नाटक व आंध्र प्रदेश में, कोंकण और गोवा, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड, मणिपुर में भारी बारिश की सभावना बताई जा रही है।
31 जुलाई
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को छत्तीसगढ़ में भारी से भारी बारिश हो सकती है। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, विदर्भ और ओडिशा में तेज बारिश हो सकती है।