फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए अच्छी एक्टिंग और अच्छी कहानी ही नहीं बल्कि स्टार्स के लुक्स भी बेहद मायने रखते है। फ़िल्मी सितारे अपनी फिल्म के अनुसार अपने लुक के लिए कभी जिम में घंटो मेहनत करके तो कभी मेकअप का ज़बरदस्त इस्तेमाल करके वो कुछ ऐसे अंदाज़ में सामने आते हैं कि जनता उन्हें देखकर चौंक जाती है।
दरअसल, एक ऐसा मेकअप भी है, जिसके लिए भी खूब मेहनत करने के साथ-साथ करोड़ों रूपये खर्च किए जाते है। इस कमाल के प्रोस्थेटिक मेकअप से सितारों को किसी भी तरह का रूप दिया जा सकता है। और हमें यकीन है कि इस मेकअप को अपनाने के बाद खुद ये स्टार्स भी अपने आपको पहचान नहीं पाते होंगे। आइये आपको बताते हैं प्रोस्थेटिक मेकअप से सबको चौंकाने वाले इन स्टार्स की पूरी लिस्ट-
दीपिका पादुकोण
दीपिक पादुकोण ने अपने आने वाली फ़िल्म ‘छपाक’ के लिए इस मेकअप का इस्तेमाल किया। इस मेकअप को करने के लिए रोज 3 से 4 घंटे और शूटिंग ख़त्म होने के बाद मेकअप को उतारने के लिए कम से कम 2 घंटे का समय लगता था। यह फ़िल्म एसिड अटैक से पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल की लाइफ से इंस्पायर है जोकि अगले साल 20 जनवरी को रिलीज़ होगी।
तापसी पन्नू और भूमि पेडणेकर
तापसी पन्नू और भूमि पेडणेकर की आने वाली फ़िल्म ‘सांड की आंख’ में दोनों ही अपनी उम्र से कई बड़ी नज़र आ रही हैं। बता दें कि इन दोनों ने भी प्रोस्थेटिक मेकअप से यह लुक अपनाया है जो कि कमाल का लग रहा है। अनुराग कश्यप की यह फ़िल्म इस साल दिवाली पर रिलीज़ होगी।
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म ‘पा’ में प्रोजेरिया नाम की बिमारी से ग्रस्त एक 12 साल के लड़के का किरदार निभाया, जिसमे उनको पहचानना भी काफी मुश्किल था। इस फिल्म के किरदार के लिए उन्होंने प्रोस्थेटिक मेकअप कि ही मदद ली थी। इस मेकअप को अपनाने के लिए अमिताभ को 4 घंटे लगते थे।
Video: कांवड़ियों के पैर दबाते हुए दिखे शामली के एसपी
राजकुमार राव
राजकुमार राव ने अपनी फ़िल्म ‘राब्ता’ में 324 साल की उम्र के आदमी का किरदार निभाया था। वहीं, जब इस फिल्म में उनके किरदार कि पहली झलक देखने को मिली तो उन्हें पहचान पाना बेहद मुश्किल था। शायद राजुकमार ने भी अपने आपको कई बार शीशे में देखा होगा।
शाहरुख़ खान
शाहरुख़ ने फिल्म ‘फैन’ में 25 साल के गौरव नाम के लड़के का रोल निभाया था, ये किरदार लगभग शाह रुख़ जैसा ही दिखता है। इस किरदार के लिए शाहरुख़ ने भी प्रोस्थेटिक मेकअप और कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी (CGI) का इस्तेमाल किया था।
दूरी बढ़ा रही सोशल मीडिया, फिर भी बहुत से अंजान अब अपने हैं
ऋषि कपूर
फ़िल्म ‘कपूर एंड सन्स’ में ऋषि कपूर एक 90 साल के बूढ़े इंसान का किरदार निभाया था। आप यह जानकार चौंक जाएंगे कि इस मेकअप पर 2 करोड़ रूपये लगे थे। ऋषि कपूर का यह ट्रांसफॉर्मेशन बेहद इम्प्रेसिव था।
नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी
फ़िल्म ‘मॉम’ में नवाज़ एक अलग ही रूप में नज़र आए थे। कम बालों के साथ, जॉ-लाइन पर भी प्रोस्थेटिक मेकअप का जादू दिखाई दे रहा था। एक बार में देखक नवाज़ को पहचानना मुश्किल था लेकिन, नवाज़ ने इस लुक के साथ किरदार को बखूबी से निभाया।
Video: सपना चौधरी ने भगवान शिव के गाने पर पहने छोटे कपड़े, विवादों में फंसी