उन्नाव रेप मामले को लेकर उत्तरप्रदेश सहित पूरे देश में घमासान मचा हुआ है तो वहीं इसपर राजनीति भी काफी तेज हो गयी है। इसी के चलते यूपी पुलिस बालिका जागरुकता कार्यक्रम कर रही है और लड़कियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की शिकायत करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर दे रही है। लेकिन अब एक स्कूल की छात्रा ने ऐसा सवाल खड़ा कर दिया जिससे पुलिस की बोलती ही बंद हो गई।
दरअसल, 11वीं क्लास की छात्रा ने पुलिसवालों से पूछा कि आप बता रहे हैं कि अगर ऐसी कोई घटना होती है तो हमें लड़ना चाहिए। लेकिन थोड़े दिन पहले लखनऊ में एक बीजेपी नेता ने 18 साल की लड़की के साथ रेप किया, लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिला है। लड़की ने आगे कहा कि बाद में उसके पिता की मौत हो गई लेकिन हमें पता है कि मौत कैसे हुई।
साथ ही, इस छात्रा ने कहा कि रेप पीड़िता लड़की की गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। हर किसी को पता है कि ये कोई एक्सीडेंट की घटना नहीं है। ट्रक की नंबर प्लेट को छुपाया गया था। छात्रा ने आगे कहा कि सामने वाला अगर साधारण व्यक्ति हो तो विरोध किया जा सकता है, लेकिन अगर वह एक नेता है या पावरफुल व्यक्ति हो तब क्या करना चाहिए?
https://twitter.com/MrJPYadav/status/1156609301344968704
इतना ही नहीं, छात्रा ने आगे कहा कि जैसा हमने निर्भया के मामले में देखा। हम विरोध जताते हैं तो क्या गारंटी है कि हमें इंसाफ मिलेगा? क्या गारंटी है कि मैं सेफ रहूंगी? क्या गारंटी है कि मेरे साथ कुछ नहीं होगा? इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि निश्चित रूप से बालिकाओं की सुरक्षा बढ़ेंगी और वह जागरूक होंगी। अपनी आवाज को उठाएंगी।
Video: अकाली दल का आरोप- बॉलीवुड सितारों ने लिए ड्रग्स, कांग्रेस नेता की पत्नी भी शामिल
बता दें कि उन्नाव रेप पीड़िता की सड़क दुर्घटना में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है। 10 मुख्य आरोपियों और 20 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया है। बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को मुख्य आरोपी बनाया गया है। आरोपियों पर हत्या, हत्या की कोशिश, सज़िश रचने की धारा लगाई गई है। इस FIR में योगी सरकार के मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ धुन्नी सिंह के दामाद अरुण सिंह को भी नामज़द किया गया है। अरुण सिंह नवाबगंज के ब्लॉक प्रमुख हैं।