एप्पल अपने एक सॉफ्टवेयर में बड़ा बदलाव करने जा रही है। दरअसल, कुछ दिनों पहले रिपोर्ट आई थी कि Siri कॉन्वर्सेशन को ऐपल के थर्ड पार्टी कान्ट्रैक्टर सुनते हैं। वहीं, इसपर कंपनी ने कहा था कि ये क्वॉलिटी कंट्रोल के लिए सुने जाते हैं। हालांकि अब एप्पल ने Siri की रिकॉर्डिंग को सस्पेंड करने का फैसला किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple ने कहा है कि वह कुछ समय के लिए दुनियाभर में Siri की रिकॉर्डिंग को रोकने जा रही है। साथ ही, कंपनी एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करने की तैयारी में है। इसमें Apple यूजर्स को ऑप्शन मिलेगा कि वो Siri grading प्रोग्राम से मना भी कर सकते हैं।
जानें, क्या है रेमन मैग्सेसे पुरस्कार, इन भारतीयों को मिल चुका है ये अवार्ड
बता दे Google ने भी कुछ समय के लिए Google Assistant की रिकॉर्डिंग्स सुनने वाला प्रोग्राम रोकने का ऐलान किया है। हाल ही में ये रिपोर्ट आई थी कि गूगल असिस्टेंट की रिकॉर्डिंग्स गूगल के इंप्लॉइ सुनते हैं। इसके पीछे भी क्वॉलिटी कंट्रोल का ही लॉजिक था। दलील दी गई कि इससे असिस्टेंट को बेहतर बनाया जाता है।
करण जौहर की हाउस पार्टी पर विवाद, MLA की मांग बॉलीवुड सितारों पर हो FIR