देशभर में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ रक्षाबंधन के साथ-साथ भी मनाया जाएगा। वहीं, दिल्ली मेट्रो की सेवाएं भी जारी रहेंगी लेकिन इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर वॉयलेट लाइन पर पड़ने वाले कुछ स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार में भी कुछ बदलाव किए गए हैं।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 15 अगस्त पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो स्टेशन पर होने वाली पार्किंग को बंद कर दिया गया है। यह 14 अगस्त की सुबह 6 बजे से 15 अगस्त की दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।
साथ ही, स्वतंत्रता दिवस पर वॉयलट लाइन पर पड़ने वाले लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट और आईटीओ स्टेशन पर कुछ निर्धारित गेट से ही प्रवेश और निकास किया जा सकेगा। यह व्यवस्था स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न होने तक रहेगी।
All Metro stations will remain open on Independence Day (August 15) but parking at Metro stations will be closed from 6 am on 14th August (Wednesday) till 2pm on 15th August 2019 (Thursday). https://t.co/o8McgLoy9Z
— ANI (@ANI) August 13, 2019
वहीं, मेट्रो की अन्य रूट की सभी सेवाएं अन्य दिनों की तरह सामान्य तौर पर काम करेंगी। अन्य किसी भी जगह कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान पूरे मेट्रो नेटवर्क पर सुरक्षा व्यवस्था जरूर बढ़ा दी गई है।