पीएम मोदी सरकार ने महिलाओं को एक खास तोहफा दिया है। अब सरकार ने महिलाओं से जुड़ी हाइजीन समस्या से निपटने का फैसला लिया है। दरअसल, महिलाओं को सिर्फ एक रुपये में सैनिटरी नैपकिन मुहैया कराएगी। इसके लिए सरकार ने जन औषधि केंद्रों पर बिकने वाले सैनिटरी नैपकिन के मूल्य को घटाकर मात्र एक रुपया प्रति पैड कर दिया है। इससे पहले जन औषधि केंद्रों पर मिलने वाले एक पैड की कीमत ढाई रूपये थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि ओक्सो बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन की सुविधा 27 अगस्त से मात्र एक रुपये प्रति पैड की दर से जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध होगी। वहीं, सुविधा ब्रांड नाम से ये नैपकिन देशभर के 5,500 जन औषधि केंद्रों में उपलब्ध होगा। साथ ही, कहा कि चार पैड के पैक की कीमत 10 रुपये थी, जो आज यानी मंगलवार से चार रुपये होगी
साथ ही, उन्होंने कहा कि पिछले एक साल के दौरान जन औषधि केंद्रों से करीब 2.2 करोड़ सैनिटरी नैपकीन की बिक्री की गई है। वहीं, अब इनकी कीमतों में कमी से बिक्री में दोगुना उछाल आने की उम्मीद है। वहीं, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार इन सब्सिडी वाले सैनिटरी नैपकीन की कालाबाजारी को रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी।
कर्नाटक: विधानसभा में पोर्न देखने वाले नेता को बीजेपी ने बनाया डिप्टी सीएम, राजनीति में हलचल
गौरतलब है कि सैनिटरी नैपकिन योजना की घोषणा मार्च, 2018 में हुई थी। वहीं, मई 2018 से इन्हें जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध कराया गया है। पिछले एक साल में जन औषधि केंद्रों से करीब 2.2 करोड़ सैनिटरी नैपकीन बिकी हैं। बता दें कि बाजार में सैनिटरी नैपकिन का औसत दाम 6 से 8 रुपये के बीच है। ऐसे में सरकार की इस पहल से महिलाओं को काफी फायदा होने वाला है।