भारतीय वायुसेना के बेड़े में आज यानी मंगलवार को आठ ‘अपाचे हेलीकॉप्टर’ शामिल होने से उसकी ताकत और बढ़ जाएगी। अपाचे हेलीकॉप्टर को पठानकोट एयरबेस में वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बी एस धनोवा की मौजूदगी में शामिल किया जाएगा। भारत सरकार ने अमेरिकी हथियार बनाने वाली कंपनी बोइंग से बोइंग के साथ 4168 करोड़ रुपये 22 अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदने का सौदा हुआ था। अगले साल तक भारत को सारे 22 अपाचे हेलीकॉप्टर मिल जाएंगे।
Punjab: Apache helicopter of the Indian Air Force ready to be inducted at the Pathankot Air Base. The Indian Air Force will induct 22 of these choppers acquired from the US. pic.twitter.com/ezJoGMaRW7
— ANI (@ANI) September 3, 2019
‘अपाचे AH-64E’ दुनिया का सबसे खतरनाक लड़ाकू विमान है। वहीं, अपाचे AH-64E अत्याधुनिक तकनीक से लैस है जो इसे दुनिया का सबसे खतरनाक अटैक हेलिकॉप्टर बनाता है। आइये बताते है कि भारतीय वायुसेना में शामिल होने वाले ‘अपाचे AH-64E’ की खासियत…
अपाचे AH-64E हेलीकॉप्टर 30 मिमी की मशीनगन से लैस है जिसमें एक बार में 1200 तक राउंड हो सकते हैं। इसके अलावा अपाचे एंटी टैंक हेलफ़ायर मिसाइल से भी लैस है जिसके बारे में माना जाता है कि इसकी एक मिसाइल एक टैंक को तबाह करने के लिए काफ़ी है। अतिरिक्त हथियार के तौर पर हाइड्रा अनगाइडेड रॉकेट लगा होता है जो किसी ज़मीन के किसी निशाने पर अचूक वार करता है। अपाचे 150 नॉटिकल मील की रफ्तार से उड़ान भर सकता है जो इसे हवा में जबरदस्त रफ्तार से दुश्मन के पास जाने में मदद करता है।
IAF विंग कमांडर अभिनंदन ने बदला अपना लुक, देखें Video
इस हेलिकॉप्टर की ख़ास बात ये भी है कि ये दिन की तरह रात में भी बेहतर तरीके से अपने काम को अंजाम दे सकता है। इस हेलिकॉप्टर के आगे एक ऐसा सेंसर फ़िट है जो रात में ऑपरेशन को अंजाम देने में मदद करेगा। अपाचे 365 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से उड़ान भर सकता है और दुश्मन के इलाके में जाकर ये अपने टार्गेट को आसानी से नेस्तनाबूत कर सकता है।
जानें, कौन है रोमिला थापर, जिनके सीवी की मांग को लेकर छिड़ा विवाद
अपाचे हेलिकॉप्टर में कुछ ऐसे फीचर हैं जो कि इसे बाकी अटैक हैलिकॉप्टर से अलग करता है। इसमें इसका हेल्मेट माउंटेड डिस्प्ले सबसे अहम है जिसकी मदद से पायलट हेलिकॉप्टर में लगी ऑटोमैटिक गन से अपने दुश्मन पर आसानी से निशाना बना सकता है।