तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप ने वहां के लोगों के जीवन में उथल -पुथल मचा कर रख दी हैं, लोगों की सहायता करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल यानी एनडीआरएफ (NDRF) की टीमों ने ऑपरेशन चलाया, जिसके दौरान भारतीय के 151 कर्मी और डॉग स्क्वॉड 3 टीमों ने मिलकर ऑपरेशन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया, भूकंप के लगभग 12 दिनों बाद ऑपरेशन की समाप्ति कर आखिरी टीम अपने देश भारत लौट गई।
Final NDRF team under #OperationDost returns home from Türkiye.
3 Teams of 151 @NDRFHQ personnel & dog squads extended assistance to earthquake affected Türkiye.
Teams executed search, rescue & relief operations including life detection in 35 worksites of Nurdağı & Antakya. pic.twitter.com/Z6yLlwWHsW
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) February 19, 2023
एनडीआरएफ की विदाई तुर्की में खूब सुर्खियां बटोर रही है ऑपरेशन समाप्त करने के बाद जब एनडीआरएफ की टीम वापस अपने देश लौट रही थीं, तब तुर्की के अधिकारियों ने एनडीआरएफ की विदाई तालियों की गूंज के बीच की। विनाशकारी भूकंप में भारत की तरफ से मिली इस सहायता की खूब तारीफ की जा रही हैं, भारत के इस कदम ने न सिर्फ तुर्की देश बल्कि अन्य देशों के लिए भी मिसाल कायम की हैं। इसके साथ ही जब एनडीआरएफ की टीम भारत के एयरपोर्ट पर पहुंची तब उनका स्वागत फूलों की माला पहना कर किया गया सभी के चेहरे पर ऑपरेशन के सफल होने की खुशी साफ दिख रही थी।
NDRF Rescuers deployed under #OperationDost in Türkiye wind up #NDRF exerted tremendous effort in their contribution towards mitigating the colossal tragedy caused by the #TurkeyEarthquake#SavingLivesAndBeyond 🇮🇳@PMOIndia@HMOIndia@MEAIndia@ndmaindia@PIBHomeAffairs@ANI pic.twitter.com/ShtpCjmcJp
— NDRF 🇮🇳 (@NDRFHQ) February 19, 2023
ऑपरेशन दोस्त शुरु-
6 फरवरी को तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप के कारण लोगों की सहायता करने के लिए भारत देश के द्वारा ‘ऑपरेशन दोस्त’ शुरू किया गया। इस ऑपरेशन के तहत एनडीआरएफ के 151 कर्मियों की विभिन्न गई जिनके माध्यम से लोगों की सहायता की गई, ऑपरेशन दोस्त की समाप्ति बीते दिन यानी रविवार को हुई। ऑपरेशन को सफल करने के बाद एनडीआरएफ की आखिरी टीम अपने घर यानी भारत लौट गई, जिसकी जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्त अरिंदम बागची ट्विटर के माध्यम से दी, उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया कि #operationDost के तहत आखिरी एनडीआरएफ की टीम तुर्की से अपने घर लौटी, एनडीआरएफ (NDRF) ने ना सिर्फ राहत कार्य और बचाव कार्य किए, बल्कि 35 अतांक्या कार्यस्थलों में जीवन की खोज भी की।
Suicide case: कानपुर में शादी से पहले एक लड़की ने अपने प्रेमी के साथ की आत्महत्या, जानिए क्यों
जिसके बाद एनडीआरएफ (NDRF) हेडक्वार्टर ने भी ट्विटर के माध्यम से टीम की वापसी की वापसी की सूचना देते हुए, उन वीडियो और फोटोस को सांझा किया जिनमें तुर्की अधिकारी एनडीआरएफ (NDRF) की विदाई तालियां बजाकर कर रही हैं।
Fridge murder case: पुलिस ने कहा कि साहिल और निक्की 3 साल पहले ही शादी कर चुके थे।