किरण शर्मा
आज के इस व्यस्तता भरे जीवन में लोग अपने रिश्तों को समय नहीं दे पाते है। पूरे दिन में दो पल भी अपने मां-बाप के पास बैठने के लिए नहीं निकाल पाते है।
इसके विपरीत सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है।
जिसमें बाप और बेटे का अनोखा प्यार देखने को मिल रहा है। इस बाप और बेटे की जोड़ी को देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे और अपने माता-पिता के बारे में जरूर सोचने लगेंगे।
ऐसा क्या है वीडियो में-
असल में, यह वीडियो दक्षिण भारत के किसी शहर का है,
इस प्यार भरे वीडियो में 75 साल का बेटा अपने 105 साल के पिता के पास बैठा हुआ है और अपने पिता को खुश करने की कोशिश कर रहा है। वीडियो में पिता बिस्तर पर लेते हुए हैं और बेटा उनके पास बैठकर उनके लिए सीटी बजा रहा है और पिता से पूछ रहा है, कि यह कौन-सी धुन है
फिर वह पिता के लिए गाना-गाने लगता है
और पिता भी बेटे की सारी बातों पर प्रतिक्रिया दे रहा है।
दोनों एक दूसरे से अपनी भाषा में बात कर रहे हैं। इस वीडियो में सबसे खास बात यह है, कि उम्र के इतने बड़े पड़ाव पर आने के बाद भी
105 साल के पिता और बेटे का प्यार अब भी बरकरार है। यह अनोखा वीडियो आज के युवाओं के लिए बहुत बड़ी सीख है जो अपने माता-पिता के पास पलभर बैठने के लिए समय नहीं दे पाते है।
Viral video: ट्रेन में हिंदी बोलने वाले लोगों को पीट रहा यह युवक, NCIB जांच में जुटी
इस प्यार को देखकर परिवार के
बाकी लोग भी इकट्ठा हो जाते हैं
और खुशी से तालियां बजाने लगते हैं। फिलहाल, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, कि यह वीडियो किस शहर का है? इस वीडियो को ट्विटर पर @goodpersonSrini के नाम की आईडी से शेयर किया गया है। यह बाप-बेटे की जोड़ी बेहद फेमस हो रही है। वीडियो पर अब तक हजारों लाइक्स आ चुके हैं और लोगों की बेशुमार प्रतिक्रिया आ रही है।
Father is 100+, son is 75. Can the coming generation sustain such relationships 🙏 pic.twitter.com/QHhcqBSOnC
— Tweet-today🇮🇳 (@goodpersonSrini) February 16, 2023