दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से जयपुर के बीच सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। एक्सप्रेस-वे पर दौसा से सोहना के बीच सुपर लग्जरी बस सेवा शुरू हो गई है। इस रूट पर दो लग्जरी बसें चलेंगी। जयपुर से मुंबई, जयपुर-लखनऊ और जयपुर-कोटा रूट पर भी बसें चलाई जाएंगी।
दिल्ली-जयपुर ट्रांजिट महज चार घंटे में-
इस बस सेवा के जरिए दिल्ली-जयपुर ट्रांजिट महज चार घंटे में हो जाएगा, राजस्थान के परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने बस सेवा का उद्घाटन किया। जयपुर से दिल्ली के लिए बसें सुबह 6.30 बजे और शाम 4 बजे शुरू होंगी। टिकट की कीमत 790 रुपये होगी। यह पुराने रूट से 40 रुपये अधिक होगी।
रेट लिस्ट-
1.जयपुर-वापी-कल्याण (मुंबई) वाया आबू रोड, वडोदरा – किराया- 2048 रुपये
2.जयपुर-लखनऊ वाया कानपुर-किराया- 1141 रुपये
3.जयपुर-कोटा वाया बूंदी – किराया – 453 रुपये
4.जयपुर-हरिद्वार वाया दिल्ली – किराया – 1156 रुपये
5.जयपुर-अहमदाबाद वाया चित्तौड़गढ़, उदयपुर- किराया- 1173 रुपये
6.जयपुर-दिल्ली वाया दौसा-सोहना एक्सप्रेसवे – किराया – 790 रुपये
7.जयपुर-बीकानेर वाया रतनगढ़- किराया- 616 रुपये
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मुंबई-वड़ोदरा एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन किया। इस खंड ने दिल्ली-जयपुर राजमार्ग के माध्यम से जयपुर और दिल्ली के बीच यात्रा के समय को 6 घंटे से घटाकर केवल चार घंटे कर दिया है।
मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का निर्माण कार्य जोरों पर, जानिए कितना हुआ पूरा