Hyundai अपनी नई Verna कार को 21 मार्च को लॉन्च करेगा। कंपनी यह दावा कर रही है कि इस कार में कई बेहतरीन फीचर्स को जोड़ा है। आज हम आपको नई वर्ना 2023 के फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में बताएंगे।
ह्यूंदै की ओर से नई वर्ना को भारतीय बाजार में 21 मार्च, 2023 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। बेहतरीन फीचर्स के साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए भी कई फीचर्स दिए गए हैं।
कार का डिज़ाइन:
नई वर्ना में एलईडी डीआरएल की स्ट्रिप और ट्राय पीस हेडलाइट्स का सेटअप दिया गया है। कार में वी शेप की फ्रंट ग्रिल भी दी गई है। कार के रियर में राइट टू लेफ्ट कनेक्टिड एलईडी लाइट्स भी मिलेंगी, जिसके ऊपर वर्ना की बैजिंग देखी जा सकती है। मौजूदा वर्ना के मुकाबले नई वर्ना के डिजाइन को काफी अलग रखा गया है।
यह भी पढ़ें: इन मोटरसाइकिल और स्कूटर के भारत के लोग हैं दीवाने, लाखों की होती है बिक्री
इंटीरियर डिजाइन :
एक्सटीरियर के अलावा कंपनी की ओर से इसके इंटीरियर में भी काफी काम किया गया है। कार के रियर में एंबिएंट लाइटिंग, लैदरेट सीट्स, रियर एसी वेंट्स, बोस का साउंड सिस्टम और एसी वेंट्स के नीचे मोबाइल रखने की जगह भी दी गई है। जिससे सफर के दौरान मोबाइल चार्ज करने में काफी आसानी होगी।
मिलेंगे दो कलर ऑप्शन :
यह दो कलर ऑप्शन ब्लैक और पीच में लांच होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार को प्रीमियम फील देने के लिए कई जगहों पर सॉफ्ट टच भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाईमेट जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: KIA 2023: कौन सी कार होगी बेहतर, KIA Carens या फिर KIA Seltos
Dimensions :
सेफ्टी के लिए ADAS, छह एयरबैग्स, ईएससी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं दी गई हैं। नई वर्ना की लंबाई 4535 mm, चौड़ाई 1765 mm, ऊंचाई 1475 mm और व्हीलबेस 2670 mm है। इसमें 528 लीटर का बूट स्पेस भी दिया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, मिड साइज सेडान सेगमेंट में नई वर्ना सबसे ज्यादा बूट स्पेस वाली कार होगी।
कार की कीमत :
कंपनी का कहना है कि, नई वर्ना को 21 मार्च यानी कि कल लॉन्च किया जाएगा और तभी इसकी कीमतों की जानकारी भी दी जाएगी। लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी इसकी शुरूआती कीमत को 9 से 10 लाख रुपये के बीच रख सकती है। जबकि इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत को 17 लाख रुपये के आस-पास रखा जा सकता है। ऐसा करने से बाजार में मिड साइज सेगमेंट में मौजूद मारुति सियाज, होंडा सिटी फेसलिफ्ट, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टस जैसी कारों के साथ इसकी टक्कर होगी।