Bolero Neo+ 9 Seater: हाल ही में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर बोलोरो नियो SUV का एक नया वर्जन लॉन्च किया है और यह वर्जन 9 सीटर है। इसे बोलेरो नियो प्लस का नाम दिया गया है, बोलेरो न्यू प्लस दो वेरिएंट P4 और P10 में पेश किया गया है। वहीं P4 की कीमत 11.41 लाख रुपये और P10 की कीमत 12.49 लख रुपए रखी गई है। 7 सीटर बोलेरो नियो के मुकाबले में 1.49 लाख रुपए तक महंगी है। कंपनी गाड़ी को तीन कलर मजेस्टिक सिल्वर, नपोली ब्लैक और डायमंड व्हाइट में ऑफर कर रही है।
बोलेरो नियो प्लस-
इसके डिजाइन की बात की जाए तो भले ही ये बोलेरो नियो प्लस अपनी काउंटर पार्ट जैसी दिखती हो. लेकिन यह लंबाई में 4.4 मीटर है। इसके अंदर पहले से ही ज्यादा जगह मिलती है। फीचर्स की बात की जाए तो उसमें 22.8 सेमी का चट स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, आगे और पीछे पावर विंडो, आर्म रेस्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होने वाले ओआरवीएम, एंटी क्लियर आईआरवीएम और एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट मिलती है।
रेगुलर बोलोरो नियो से ज्यादा पावरफुल –
बोलोरो नियो प्लस में नया 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन दिया गया है, जो की 118bhp की पावर और 280nm पाक टार्क जनरेट करता है। इस गाड़ी पर 6 सपीड मैन्युअल गियरबॉक्स और रियर व्हील ड्राइव मिलता है। ये रेगुलर बोलोरो नियो से ज्यादा पावरफुल है औऱ 5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि महिंद्रा आने वाले 29 अप्रैल को नई XV 3XO को लॉन्च करने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें- Toyota ने धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च की अपनी 8 सीटर कार, यहां जानें डिटेल
अपने सेगमेंट की पहली SUV-
यह SUV नई डिजाइन, ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर, स्पीड टार्क कनवर्टर, ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और हाईटेक फीचर्स के साथ आती है। यह XUV 300 का अपडेटेड वर्जन है। दिलचस्प बात यह है कि xuv3xo अपने सेगमेंट की पहली SUV है, जिसमें सनरूफ मिलता है। इसके अलावा इसमें लेवल 2ADAS टेक्नोलॉजी वेंटीलेटर, फ्रंट सीट और 360 डिग्री कैमरा भी मिल सकता है। 1.2L डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो, 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलने की संभावना है। ट्रांसलेशन ऑप्शन में नया स्पीड ऑटोमेटिक एमटी और स्पीड मैनुअल शामिल है।
ये भी पढ़ें- कंपनी ने नए अवतार में लॉन्च की Hyundai Grand i10, कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स