लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बल्लेबाज केएल राहुल ने बीते दिन यानी 15 अप्रैल को IPL में अपने करियर के 4,000 रन पूरे कर लिए हैं। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने लखनऊ के रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ IPL 2023 का मैच खेलते हुए, एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।
8 चौके जड़कर शानदार पारी खेली-
केएल राहुल ने शनिवार को PBKS के खिलाफ शानदार पारी खेली, जिसमें राहुल ने 56 गेंदों में शानदार आठ चौके और एक छक्का जड़कर 74 रन बनाए। खिलाड़ी राहुल को अपने 114 मैचों के IPL करियर में, पंजाब किंग्स (PBKS), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और फिलहाल वर्तमान में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का प्रतिनिधित्व करते देखा जा सकता है। केएल राहुल ने 47.02 की औसत और 135.16 की स्ट्राइक रेट से 4,044 रन बनाए हैं। इसके साथ ही राहुल ने अपने IPL करियर में 132 के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर के साथ चार शतक और 32 अर्द्धशतक बनाए हैं। इसके साथ ही केएल राहुल के द्वारा 47.02 का औसत अभी तक IPL इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा नहीं बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: सिलेंडर ढोए, झाड़ू-पोंछा लगाया लेकिन क्रिकेट के बिना नहीं लगा कहीं दिल जानिए IPL स्टार रिंकू सिंह की कहानी
कम पारियों में हासिल की बड़ी उपलब्धि-
केएल राहुल ये बड़ी उपलब्धि केवल 105 पारियों में प्राप्त कर सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। जबकि क्रिस गेल ने यह रन 112 पारियों में बनाए थें, वहीं डेविड वार्नर 114 पारी में और विराट कोहली 128 पारियों में, इस तरह केएल राहुल ने विराट कोहली को पछाड़ IPL में इतिहास रच दिया है। पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ उनका 2020 का सीज़न बल्लेबाजी करने में सबसे सफल रहा था। जिसके चलते उन्होंने 14 मैचों में 55.83 की औसत से 670 रन बनाए और उस टूर्नामेंट में एक शतक और पांच अर्द्धशतक भी जड़े थे।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने-
IPL के उस टूर्नामेंट में राहुल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 132 था। जिसके चलते वे उस सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए और Orange Cap हासिल की। केएल राहुल IPL के इतिहास में 14वें ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने के बावजूद, मुर्गियां बेचकर गुजारा करने वाला ये शख्स आखिर है कौन?