बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi ka Bhai kisi ki Jaan) ईद के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के आंकड़ो में शुरूआत भले ही कम से की हो, लेकिन अब फिल्म की कमाई के आंकड़ों ने रफ्तार पकड़ ली है और तीन दिनों के अंदर ही भाईजान की फिल्म Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan ने करोड़ो का आंकड़ा पार कर लिया है।
इतने करोड़ों का किया बिजनेस-
सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Kisi ka Bhai kisi ki Jaan से सभी के दिलों पर राज़ करने वाली शहनाज गिल, पलक तिवारी और राघव जुयाल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। मिली जानकारी के अनुसार सलमान खान की फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ने तीसरे दिन भारत में 25-27 करोड़ की कमाई की है। जिसके बाद इस फिल्म ने भारत में ही 66-68 करोड़ के बीच शानदार कमाई की है। इसके साथ ही आपको बता दें कि Kisi ka Bhai kisi ki Jaan फिल्म ने रिलीज के पहले दो दिनों में लगभग 41.56 करोड़ का बिजनेस किया था। जबकि आपको यह जानकर हैरानी होगी, कि भाईजान की ईद रिलीज फिल्मों में से इस फिल्म ने दूसरी सबसे कम ओपनर का रूप लिया।
यह भी पढ़ें- क्या कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट है, ईद की पार्टी में छुपाया बेबी बम
100 करोड़ के पार आंकड़ा-
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ने कमाई के मामले में तीसरे दिन उछाल मार वर्ल्डवाइड के आंकड़ो को पार कर 110 करोड़ तक पहुंच गई, लेकिन अब यह देखना बाकि है कि जितनी आसानी से इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है क्या यह इतनी ही आसानी से 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी या इस फिल्म को यह आंकड़ा पार करने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें- Anushka और Virat ने साथ में लगाए ऐसे ठुमके, फैन्स बोले रब ने बना दी जोड़ी