Delhi-Mumbai Expressway के एक और खंड का काम पूरा कर लिया गया है, दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से कोटा जाना आसान हो जाएगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य सेक्टर 65 से खलीलपुर मंडकोला में KMP Expressway तक ग्राउंड वर्क पूरा कर दिया गया है और इसे अगले महीने तक खोल दिया जाएगा।
नया खंड-
दिल्ली से कोटा पहुंचना इस नए खंड के शुरू होने के बाद से और भी आसान हो जाएगा। NHAI का प्रबंधन इसे पूरा करने के लिए दिन-रात जुटा हुआ है। Expressway के शुरू होने के बाद दिल्ली से मुंबई सिर्फ 12 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।
इंटरसेक्शन होगा और भी ज्यादा आसान-
इसी के साथ कैल गांव के मोड़ पर दिल्ली आगरा हाईवे के ऊपर के ऊपर से गुजर रहे कैल गांव फ्लाईओवर के दोनों हिस्सों को आपस में जोड़ा जाएगा। जिससे इंटरसेक्शन और भी ज्यादा आसान हो जाएगा, एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के लिए कई जगहों पर सुपर बाइपास भी तैयार किए जा रहे हैं, जिससे अलग-अलग शहरों के लोग इस रास्ते का इस्तेमाल कर दिल्ली और मुंबई आसानी से पहुंच सकें।
गौर फरमाएं- सराय काले खां T-junction पर जल्द बनेगा नया फ्लाईओवर, जाम से मिलेगा छुटकारा
सबसे खास बात-
इसकी सबसे खास बात ये है, कि आप इस एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी दौड़ा सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से यहां एक और एक्सेस कंट्रोल बनाया जा रहा है, रास्ते में आने वाले वन क्षेत्रों के लिए साउंडप्रूफ टनल का निर्माण भी किया गया है। जिससे किसी वन्य जीव को भी कोई दिक्कत ना हो और लोग भी आसानी से अपना सफर पूरा कर सकें।
यहां भी गौर फरमाएं- Delhi में अब नहीं होगा महिलाओं के साथ दुष्कर्म, इस टेक्निक से रखी जाएगी नज़र