कुछ जगहें ऐसी होती हैं जहां जाकर इंसान को सुकून मिलता है लेकिन कुछ जगहें ऐसी भी होती हैं जहां सिवाय खौफ के कुछ नहीं मिलता।
इंसान को कई चीज़ो का खौफ होता है जैसे चोरों का, मौत का, लेकिन यूनाइटेड किंगडम की इस जगह पर खौफ की कुछ और ही है वजह।
Daily Star के मुताबिक़ इस गांव में लोग दोपहर होते ही अपने घरों में कैद हो जाते हैं, आप सोच रहे होंगे इसकी वजह भूत प्रेत हैं लेकिन ऐसा नहीं है, एक खास वजह से लोग दोपहर में सड़कों पर नहीं निकलते। यूनाइटेड किंगडम के Pontypridd नामक गांव में भरी दुपहरी में भी घर से बाहर निकलने का मतलब होता है किसी अनहोनी का घटित होना।
यह भी पढ़ें: क्या है ‘Virtual kidnapping’? पुलिस ने किडनैपिंग के बढ़ते मामलों को देखते हुए जारी की चेतावनी
नशे से खराब है हालत-
Pontypridd गांव में बहुत से युवाओं को एक तरह की लत लगी है और वो लत है नशा, नशा करने के बाद वह सड़कों पर टहलने लगते है और चिल्लाने चीखने लगते हैं जिससे लोग सहम जाते हैं जबकि कई बार तो वे हिंसा भी करने लगते हैं।
जानकारी के अनुसार पिछले 3 महीने में यहां पर अभद्र व्यवहार की वजह से 40 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और इसी वजह से लोग यहां बाहर निकलने से परहेज करने लगे हैं।
बाहरी लोग भी नहीं आते यहां-
45 वर्षीय एक नागरिक ने बताया जब सड़कों पर नशे में धुत युवा घूमते रहते हैं, उनके हाथों में शराब के कैन और बोतलें देखी जा सकती हैं, यह जगह रहने के लिए बहुत अच्छी है लेकिन नशे की वजह से लोग यहां इन्वेस्ट नहीं करना चाहते हैं, इतना ही नहीं लोगों को यहां दुकान लगाने में भी मुश्किल होती है क्योंकि नशेड़ियों का समूह वहां भी पहुंच जाता है।
यह भी पढ़ें: 1360 किलो का सैटेलाइट होने वाला है पृथ्वी पर क्रैश, क्या धरती को होगा नुकसान?