लखनऊ में 2 चोर एक घर में चोरी करने गए थे लेकिन उनकी नजर एक महंगी शराब पर पड़ गई जिसे दोनों पीने लगे, उनमें से एक चोर बेड पर सो गया।
उत्तर प्रदेश से चोरी की एक ऐसी खबर सामने आई है जो आपको हैरान कर देगी। एक घर में दो चोर चोरी करने घुसते हैं, उनकी नजर घर में पड़ी महंगी और ब्रांडेड शराब पर पड़ती है, शराब देखते ही वह दोनों उसे पीने लगते हैं, ज्यादा पी लेने के कारण एक चोर बेड पर सो जाता है और तभी वहां घरवाले पहुंच जाते हैं उन्होंने चोर को जगाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह जागा नहीं और जब जागा तो उसके पैरों से जमीन खिसक गई।
यह भी पढ़ें- क्या है ‘Virtual kidnapping’? पुलिस ने किडनैपिंग के बढ़ते मामलों को देखते हुए जारी की चेतावनी
करने आए थे चोरी लेकिन पकड़े गए
जानकारी के अनुसार, घटना लखनऊ के छावनी क्षेत्र की है। भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद शरवानंद परिवार के साथ रहते हैं, वह अपने परिवार के साथ जब एक शादी में शामिल होने गए तो जो चोर उनके घर में घुस गए, महंगी शराब देखते ही चोर उसे पीने लगते हैं उनमें से एक चोर ने ज्यादा पी लिया तो वहीँ बेड पर ही सो गया।
जब शरवानंद परिवार के साथ घर वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है और बेड पर एक अनजान इंसान सो रहा है। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी और चोर को जगाने की कोशिश करने लगे पर चोर इतने नशे में था कि जगाने पर भी वो जागा ही नहीं। कुछ देर बाद जब चोर की नींद खुली तो उसके होश उड़ गए जब उसने घरवालों को अपने सामने देखा।
ले गई पुलिस
पुलिस उसे पकड़कर पूछताछ के लिए थाने ले आई। पूछताछ में उसने साथी के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाना स्वीकार किया। उसके साथी ने चोरी के सभी सामानों को लेने के लिए उसे और अधिक शराब पीने के लिए मजबूर किया, जिससे वह सो गया और पकड़ा गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वे दूसरे चोर की भी तलाश कर रहे हैं जो फिलहाल फरार है।
क्या बताया पूछताछ में?
पूछताछ में चोर ने अपना नाम सलीम बताया जो शारदा नगर का रहने वाला है। पीड़ित परिवार के मुताबिक ₹6लाख के साथ 10 तोला सोना, डेढ़ लाख कीमत की 2 किलो चांदी, करीब 50000 रूपए की 40 महंगी साड़ियां और जरूरी दस्तावेज गायब हुए हैं।
अब पुलिस इस मामले में जुट कर छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों CNG भरवाते समय गाड़ी से बाहर आ जाते हैं लोग, जानिए यहां