किरण शर्मा
देओल परिवार के लिए आज का दिन बेहद खास है आज सनी देओल के बेटे करण देओल अपनी लेडी लव दृष्टि अचार्य के साथ पवित्र बंधन में बंध जाएंगे। करण देओल की बारात निकल चुकी है। जिसमें खुशी से झूमते हुए पूरा देओल परिवार पंजाबी लुक के साथ बेहद शानदार नजर आ रहा है। जिन्हें देखकर आप भी खुद को डांस करने से नहीं रोक पाएंगे। करण देओल बाजे बारात के साथ अपने वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुके हैं। इस यादगार मौके पर सनी देओल ने अपने बेटे करण देओल का हाथ थाम रखा था। ऑफ व्हाइट रंग की शेरवानी और साफा में देओल परिवार के लाडले दूल्हे राजा बेहद जच रहे थे।
View this post on Instagram
इसके अलावा पिता सनी देओल ने व्हाइट कुर्ता पजामा के साथ पेस्टल लॉन्ग ग्रीन कोट और लाल कलर की पगड़ी पहनी हुई थी जिसमें वह बेहद शानदार नजर आ रहे थे।
यह भी पढ़ें : Adipurush: इस जगह फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगने के डर से, मेकर्स ने तुरंत किया यह बदलाव
#WATCH | Veteran actor Dharmendra dances at his grandson Karan Deol’s wedding procession, in Mumbai pic.twitter.com/619CC3qmja
— ANI (@ANI) June 18, 2023
यही नहीं 87 साल की उम्र में दादा धर्मेंद्र भी किसी से कम नहीं लग रहे थे। पोते की बारात में धर्मेंद्र सज- धज कर पहुंचे और जमकर डांस किया। धर्मेंद्र ब्राउन कलर के कोट पेंट में नजर आए। इस शानदार लुक में धर्मेंद्र का भांगड़ा देख आप भी खुश हो जाएंगे। वहीं बॉबी देओल भी वाइट और लाइट ब्लू शेरवानी और लाल पगड़ी के कंबीनेशन के साथ बेहद हैंडसम नजर आए।
कौन है करण देओल की होने वाली पत्नी दृष्टि आचार्य-
एक रिपोर्ट से सामने आया, कि दृष्टि जाने-माने फिल्म निर्माता बिमल रॉय की परपोती है। करण देओल और सृष्टि बचपन के दोस्त रह चुके है। जिससे इन दोनों लबबर्ड्स का आपस में मिलना- जुलना काफी पुराना रहा है और अब इस दोस्ती को यह दोनों शादी के बंधन में बदलने जा रहे है। करण देओल बॉलीवुड में अपनी पहली डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ कर चुके हैं जोकि ज्यादा सुर्खियां नहीं बटोर पाई लेकिन अब करण फिर से बॉलीवुड में एंट्री करने का विचार बना सकते है।
यह भी पढ़ें : जानिए क्या होंगे आदिपुरुष के टिकटों के दाम, सुन कर उड़ जायेंगे होश