गर्मी और बरसात के मौसम में त्वचा का ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है, क्योंकि धूप, धूल-मिट्टी और पसीने की वजह से त्वचा पर टैनिंग और कालापन छाने लगता है। इसके साथ हम चेहरे और हाथ पैरों की देखभाल कर उन पर जमा टैनिंग को दूर ही कर लेते हैं। लेकिन गर्दन पर जमा टैनिंग पर ना तो हम ज्यादा ध्यान देते हैं और ना ही उसे दूर करने के लिए कोई नुस्खा अपनाते हैं। जिसकी वजह से कई बार आपको दूसरों के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ता है। चलिए आज हम आपको ऐसा नुस्खा बताते हैं, जिसकी वजह से आपकी गर्दन पर जमा कालापन मिनटों में गायब हो जाएगा।
दूध, हल्दी और बेसन-
टैनिंग को हटाने में दूध, हल्दी और बेसन का पेस्ट किसी रामबाण से कम नहीं है। इसे पेस्ट को लगाने से आपकी टैनिंग बहुत जल्दी खत्म हो जाती है। इस पेस्ट को बनाने के लिए सबसे पहले बर्तन में एक चम्मच बेसन लें, जिसमें में थोड़ा-थोड़ा कर कच्चा दूध मिलाएं और एक थिक पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट में आप एक तिहाई हल्दी डाल लें और तैयार पेस्ट को अपनी गर्दन पर लगा लें। फिर इसे 15 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लें, यह नुस्खा आपको एक हफ्ते 2-3 बार करना है।
नींबू और बेसन-
गर्दन पर जमा टैनिंग को दूर करने के लिए आप नींबू और बेसन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस इस्तेमाल करने के लिए आपको एक कटोरी में एक चम्मच नींबू में आधा चम्मच बेसन मिला कर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को लगाकर 10-15 मिनट तक छोड़ दें, उसके बाद इसे हाथों से हल्का-हल्का रगड़ कर उतर लें। इस नुस्खे से आपको रिजल्ट बहुत बेहतर मिलेगा।
यह भी पढ़ें- बच्चों पर छा रहा है अस्थमा का खतरा, हो जाएं सावधान!
नींबू और शहद-
नींबू आपकी टैनिंग को दूर करने में बहुत अच्छा होता है। जब आप नींबू में शहद मिलाकर अपनी टैनिंग पर लगाते हो, तब यह आपकी टैनिंग को कुछ मिनटों में ही गायब कर देता है।
दही और बेसन-
एक कटोरी में दो चम्मच दही लें उसमें एक चम्मच बेसन मिला कर इसका थिक पेस्ट बना लें। फिर अपनी गर्दन को गुलाब जल से साफ से कर इस पेस्ट को लगाए और 20 मिनट बाद इस पानी से साफ कर लें। आपको बेहतरीन रिजल्ट मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Monsoon Hair Care Tips: बारिश के मौसम में बालों का इस तरह रखें ख्याल