Seema Haider: सचिन और सीमा हैदर का प्यार इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है। जांच एजेंसियों को पहले सीमा हैदर के खुफिया जासूस होने का शक बना हुआ था। लेकिन, सीमा के खिलाफ ATS की टीम को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला। जिससे यह कहा जा सके कि सीमा जासूस है। लेकिन, इसके बाद भी सचिन समेत उसके परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि सीमा के चक्कर में आने के बाद सचिन मजदूरी पर नहीं जा पा रहा है। जिसके चलते परिवार दाने-दाने को मोहताज हो रहा है। वहीं सीमा भी अपने चार बच्चों के साथ उसके पास पहुंच गई है। इस वजह से उनका भी पालन-पोषण ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है। लेकिन, इसी कड़ी में सीमा के 5वें बच्चे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दाने-दाने को मोहताज हुए सचिन-सीमा-
पिछले कुछ समय से सीमा और सचिन चांज के लिए लगातार पुलिस के चक्कर काट रहे है। जिस वजह से घर में पैसे की कमी आ गई है। दरअसल, सचिन पेशे से एक दिहाड़ी मजदूर है। वह जैसे-तैसे मजदूरी कर अपने घर को चलाने का काम करता है। लेकिन, मजदूरी पर नहीं जाने की वजह से सचिन के परिवार को खाने की परेशानी हो रही है। सीमा और उसके बच्चे दाने-दाने को तरस रहे है।
ये भी पढ़ें- Kerala: पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की, कूड़ेदान में मिला बच्ची का शव
सीमा हैदर हुई प्रेग्नेंट-
सीमा हैदर पबजी गेम की वजह से सचिन से प्यार कर बैठी थी। प्यार इस कदर बढ़ा की सीमा अपने पति को छोड़ और 4 बच्चों को पाकिस्तान से भारत ले आई। उन्होंने गैरकानूनी तरीके से भारत में प्रवेश किया। लिहाजा इसके सीमा और सचिन को आस-पास के रहने वाले लोग इज्जत नहीं दे रहे है। वहीं कई लोग तो सीमा से ड़रे हुए है।
इसी बीच खबरों की माने तो सचिन सीमा को लेकर अस्पताल गया था। वहां डॉक्टर ने उन्हें 5वीं बार मां बनने की बात कहीं है। वहीं भारत सरकार सीमा को वापसी उसके मुल्क पाकिस्तान भेजने की तैयारियां कर रही है। सचिन को ड़र सता रहा है कि यदि सीमा वहां चली गई तो उसका बच्चा मर जाएगा या उनसे पिछड़ जाएगा।
ये भी पढ़ें- Anju-Nasrullah: पाकिस्तान में प्रोपर्टी मिलने पर हवा में उड़ी अंजू, पहले पति से की जमकर गाली-गलौज