अब दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा का समय बढ़ चुका है। यात्रियों को अपनी यात्रा तक को पूरा करने में ज्यादा समय लग रहा है। हालांकि इसका कारण मेट्रो में खराबी या उसकी रफ्तार की समस्या नहीं है। बल्कि यह समय स्टेशन के अंदर आने और जाने में बीत रहा है। दरअसल स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए दिल्ली मेट्रो स्टेशन के प्रवेश पर सुरक्षा जांच को बढ़ा दिया गया है। यात्रियों के जांच का समय बढ़ चुका है।
एंट्री के समय में बढ़ोतरी-
इस जांच के चलते पीक आवर्स में यात्रियों को स्टेशन के अंदर प्रवेश पाने में 10 से 20 मिनट का समय लग रहा है। मेट्रो के मुताबिक स्टेशनों पर सुरक्षा जांच को बढ़ा दिया गया है। दिल्ली पुलिस के अलावा सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मी जांच कर रहे हैं। इसके चलते लोगों की एंट्री का समय बढ़ गया है। हालांकि जिन स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ है वहां आम दिनों से ज्यादा गेटों को भी खोला जा रहा है। जिससे सुरक्षा जांच को तेज किया जा सके।
750 से ज्यादा एंट्री और एग्जिट गेट-
Delhi NCR के पूरे नेटवर्क पर कुल 750 से ज्यादा एंट्री और एग्जिट गेट हैं। पीक आवर्स में सभी गेट को खोलकर यात्रियों को प्रवेश कर दिया जा रहा है। वैशाली, बोटैनिकल गार्डन, लक्ष्मी नगर, हुड्डा सेंटर सिटी, राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, बाराखंबा, महरौली, कश्मीरी गेट, छतरपुर, दिलशाद गार्डन व अन्य स्टेशनों पर सबसे ज्यादा समय लग रहा है।
ज्यादा संख्या में सुरक्षा के जवान तैनात-
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार दोपहर को ज्यादा संख्या में सुरक्षा के जवान तैनात किए गए थे। मोबाइल से फोटो खींचना व वीडियो बनाने की भी अनुमति नहीं थी। अगर कोई फोटो खींचता हुआ नजर भी आता था, तो उसके मोबाइल से तुरंत उसे डिलीट कर दे रहे थे। इसके साथ ही सुरक्षा के जवान स्कैनर मशीन पर भी शक्ति से नजर रखे हुए थे। बैग के अंदर मौजूद सामान की गहनता से जांच कर रहे थे। इन्हीं जांच के चलते लोगों को मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट से प्लेटफार्म तक पहुंचने में करीब 5 से 10 मिनट का समय लग रहा था।
सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा समय-
पालिका बाजार की ओर से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एंट्री करने वाले लोगों को दिन में लंबी लाइन का सामना करना पड़ा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन दिनों दोहरी जांच की जा रही है। जिसके चलते लोगों को सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा समय लग रहा है। गुरुवार की दोपहर 1:30 बजे के करीब राजीव चौक पर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। दिन के इस समय भी रेलवे मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट पर स्कैन मशीन से लेकर सीढ़ियों तक लाइन लगी हुई थी।
ये भी पढ़ें- Ghaziabad: Rapidx के दूसरे फेस के काम ने पकड़ी रफ्तार, जानिए कब होगा पूरा
विमान सेवाओं के संचालन पर भी कुछ पाबंदियां-
सुरक्षा की दृष्टि से स्वतंत्रता दिवस पर विमान सेवाओं के संचालन पर भी कुछ पाबंदियां रहेगी। 15 अगस्त को 7 घंटे के लिए केवल पहले से तय विमान को ही उतरते और उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी। दिल्ली एयरपोर्ट के मुताबिक 15 अगस्त को सुबह 6:00 बजे से 10:00 तक और शाम 4:00 बजे से रात 7:00 के बीच नॉन शेड्यूल उड़ानों को उड़ान भरने या उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि इस पाबंदी का असर बीएसएफ और आर्मी एविएशन के हेलीकॉप्टर पर नहीं पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Delhi बॉर्डर का ये स्टेशन 450 करोड़ की लागत से हो रहा डेवलप, यात्रियों को होगा दोहरा लाभ