टीवी जगत में सबसे प्रसिद्ध नागिन सीरियल पिछले करीब 6 सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस सीरियल के जरिए एकता कपूर एक से बढ़कर एक सितारों को नागिन के अलग-अलग सीजन में उतार रही हैं। नागिन सीरियल आते ट्विस्ट फैंस को सीरियल से जोड़ कर रखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिछले 6 सालों में आने वाली नागिन सीरियल के सीजन्स में से कौन सा सीजन सबसे महंगा है और उसकी लीड एक्ट्रेस की फीस कितनी है।
View this post on Instagram
मंहगा सीजन-
एकता कपूर के ‘नागिन’ सीरियल का 6 सीजन अभी तक के सभी सीजन में से सबसे महंगा है। मिली जानकारी के अनुसार इस सीजन का बजट लगभग 130मिली जानकारी के अनुसार इस सीजन का बजट लगभग 130 करोड रुपए था इस सीजन में एक से बढ़कर एक वीएफएक्स, का इस्तेमाल किया गया था और इसी सीजन के एक्टर्स की फीस भी कई ज्यादा थी। जिसके चलते यह सीजन सबसे महंगा सीजन था।
यह भी पढ़ें- अगस्त के महीने में OTT पर रिलीज होगी ये शानदार बॉलीवुड फिल्में
लीड एक्ट्रेस की फीस-
नागिन के छठे सीजन में लीड रोल में मुख्य रूप से तेजस्वी प्रकाश नज़र आई थी। अभिनेत्री ने अपनी अदाकारी से फैंस के दिलों पर राज किया। इसके साथ ही तेजस्वी नागिन सीरियल के हर एपिसोड के 2 लाख रूपये चार्ज करती थी। बाकी एक्टर्स की फीस भले ही तेजस्विनी से कम थी, लेकिन नहीं फिर भी बेहद ज्यादा थी।
यह भी पढ़ें- Don 3 में Shahrukh khan को रिप्लेस करने पर रणवीर सिंह ने दिया जवाब