आज का जमाना डिजिटल जमाना है और इस डिजिटल जमाने में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन नए-नए ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आते हैं। अब एक और नया मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला को छोटी सी गलती काफी महंगी पड़ गई और उसके बैंक से 5 लाख रुपए गायब हो गए। महाराष्ट्र की रहने वाली 48 वर्षीय महिला घर में कुछ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। एक दिन अचानक उन्होंने ऑनलाइन दुनिया का सहारा लेकर एक्स्ट्रा इनकम के लिए सर्च करना शुरू किया। इसके लिए उन्होंने कई वेबसाइट पर विजिट किया, जिसके बाद नौकरी का ऑफर दिया गया था।
जॉब का ऑफर-
ऑनलाइन सर्चिंग करने पर उन्हें जॉब का ऑफर मिला। उसमें उन्हें घर बैठे यानी वर्क फ्रॉम होम काम करना था। यह एक पार्ट टाइम जॉब थी, जिसकी वजह से वह घर रहते हुए होम ट्यूशन के काम को भी जारी रख सकती थी। यह पूरा काम ऑनलाइन था और महिला को बड़ा आसान लग रहा था। स्कैमर्स ने महिला को बताया कि इस पार्ट टाइम जॉब में उन्हें कुछ ऑनलाइन लिंक प्रोवाइड की जाएंगी, जिसमें अलग-अलग सोशल मीडिया लिंक होंगे। हर एक लिंक पर क्लिक करके कमाई की जा सकती है। इसके लिए उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप से कनेक्ट कर दिया जाएगा।
ऑनलाइन ठगी का शिकार-
महिला का भरोसा जीतने के लिए साइबर ठगों ने पहले 1000 और फिर 1,400 रुपए का रिटर्न दिया। एक बार भरोसा जीतने के बाद महिला को ज्यादा कमाई का लालच दिया। उसके बाद महिला 5 लाख इन्वेस्ट करने को सहमत हो गई। लेकिन इन्वेस्टमेंट करने के बाद उन्हें कुछ भी रिटर्न नहीं मिला और फिर उन्हें समझ आया कि मैं ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुकी है।
सोशल मीडिया पोस्ट-
महिला को ठगी का पता चलने के तुरंत बाद ही उसने पुलिस को सूचना दी और फिर साइबर फ्रॉड को लेकर मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पोस्ट, सेलिब्रिटी के पोस्ट और वीडियो आदि को लाइक करने के बदले कमाई का ऑफर दिया जाता है, इस स्कैन के कई लोग शिकार हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें- डिम लाइट आने पर क्यों खराब होते हैं उपकरण, करें ये काम, नहीं होगा नुकसान
कैसे बचें-
ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए जरूरी है कि आप किसी भी लालच के चक्कर में ना आएं। दरअसल ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले अक्सर लोगों को एक्स्ट्रा कमाई का लालच देते हैं। जिसके चलते कई लोग तो पार्ट टाइम जॉब के लालच में भी आ जाते हैं। ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए जरूरी है कि आप किसी के भी साथ अपना बैंक ओटीपी शेयर ना करें। व्हाट्सएप से लेकर टेक्स्ट मैसेज के रूप में आने वाले पार्ट टाइम जॉब या फिर बड़े कैशबैक वाले मैसेज को नजरअंदाज करें।
ये भी पढ़ें- क्यों जम जाता है फ्रीज़र में बर्फ का पहाड़, ये तरीके अपनाकर आज ही करें ठीक