भारत और आयरलैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज यानी बुधवार को खेला जाएगा। भारत के पास इस सीरीज में 2-0 की बढ़त है जिसके चलते अब वह क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगा। सीरीज के पहले मैच के दौरान बारिश हुई थी, इस वजह से मैच बहुत प्रभावित हुआ था और आज तीसरा मुकाबला से पहले भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। दिन की शुरुआत होते ही आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिसके चलते बारिश होने की संभावना है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए पहले मैच को भी बारिश ने प्रभावित किया था। पहले मैच में बारिश के कार मैच के नतीजे डकवर्थ लुईस के नियमों से निकाले गए। अगर आज के मैच में भी बारिश हुई, तो मैच देर से शुरू होगा। इसके साथ ही मैच में डकवर्थ लुईस के नियमों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। भारत ने इस सीरीज का पहला मैच 2 रनों से जीता था। वहीं दूसरे मैच को 33 रनों से जीत मैच को अपने नाम किया। भारतीय टीम के रिंकू सिंह ने दूसरे मैच में 38 रन बनाए थे, इन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 रनों की पारी खेली थी। इस सब के चलते तीसरे मैच में आयरलैंड को जीत मिल पाना मुश्किल है। आयरलैंड लगातार दो मैच हार चुका है, जिसके चलते हुए अब एक नई रणनीति के तहत मैदान में उतरेगा।
यह भी पढ़ें- Cricket: चौथे टी-20 मैच की जीत के बाद शुभमन-अर्शदीप का मज़ाकिया अंदाज आया सामने
तीसरे मैच में संभावित भारतीय टीम-
यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, रवि बिश्र्नोई, प्रसिद्ध कृष्ण, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर।
यह भी पढ़ें- Asia Cup: भारतीय टीम के इस शानदार खिलाड़ी का टूटा सपना, सेलेक्टर्स ने नहीं किया शामिल