YouTube परक 15 प्रतिशत ट्रैफिक वीडियो गेम की लाइव स्ट्रीमिंगे आता है जिससे YouTube एक अच्छे ऑनलाइन स्ट्रमिंग एप में से एक बनाता है। अभी तक आप YouTube के ज़रिए सिर्फ गेम काी लाइव स्ट्रीमंग कर सकते हैं। लेकिन अब आप जल्द ही YouTube पर ही डायरेक्ट गेम खेल पाएंगे। फिलहाल ये फीचर अपमने टेस्टिंग पिरियड में है। आपYouTube पर Playable की मदद से गेम केल पाएंगे।
मोबाइल फोन और डेस्कटॉप दोनों के लिए उपलब्ध-
जानकारी के मुताबिक ये फीचर मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के लिए होगा। हालांकि ये फीचर आम जनता के लिए कब दिया जाएगा, इसके बारे में ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी नहीं आई है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फीचर सिर्फ YouTube प्रिमियम यूजर्स के लिए होने वाला है।
नेटफ्लिक्स के नक्शे कदम पर-
ऐसा लग रहा है मानो YouTube नेटफ्लिक्स के नक्शे कदम पर चल रहा है। क्योंकि नेटफ्लिक्स अपने यूज़र्श के सामने शो या फिल्म के आधार पर आसान सी गेम यूज़र्स के सामने रखता है। साथ ही ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि YouTube पर भी इसी तरह के आसान गेम्स आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- Flipkart सेल में महज़ 6,999 रुपए में खरीदें iPhone13, मिल रही है भारी छूट
किस्मत आज़माने-
ये पहली बार होगा जब ऑनलाइन गेमिंग में Google अपनी किस्मत आज़माने जा रहा है। हाल ही में अल्फाबेटिकल कंपनी ने अपने क्लाउड गेमिंग प्लेटफॉम स्टैडिया को बंद कर दिया। जिसे गेमिंग की दुनिया में एक बड़ी छलांग माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- WhatsApp जल्द ला रहा है Multi Account फीचर, नहीं पड़ेगी क्लोन ऐप की ज़रुरत