जवान फिल्म की शानदार सफलता ने यह साबित कर दिया है कि बॉलीवुड की किंग शाहरुख खान आज भी बॉलीवुड पर राज करते हैं। जहां एक तरफ जवान ने बॉक्स ऑफिस पर अपने कलेक्शन से तूफान उठा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही हैं। जानकारी के अनुसार, शाहरुख खान की जवान फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के 40 से 60 दिनों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाएगी। जिसके चलते हैं यह संभावना है कि अक्टूबर के महीने में जवान फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचाती नज़र आएगी।
मीडिया में जवान फिल्म को लेकर या चर्चा चल रही हैं कि जवान फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीदने के लिए होड़ चल रही हैं। जवान फिल्म के राइट्स को लेकर करोड़ों के दावों की लगाए जा रहे हैं, वहीं कुछ रिपोर्टों की मानें, तो सैटलाइट राइट्स 250 करोड़ में बेचे गए हैं। जिसमें डिजिटल, सेटेलाइट और म्यूजिक राइट शामिल किए गए हैं। हालांकि, अभी तक ओटीटी डील किसी भी प्लेटफार्म से नहीं हुई है और ना ही इस पर अभी कोई अधिकारिक बयान सामने आया है।
यह भी पढ़ें- Jawan Box office Collection Day2: फिल्म की कमाई में आई 30 प्रतिशत की गिरावट
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, कि जब भी कोई फिल्म सिनेमाघरों में चलती हैं, तो शुरुआत में ही ऑनलाइन मीडिया पार्टनर के तौर पर नेटफ्लिक्स का नाम आता है। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि शाहरुख खान की फिल्म जवान नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम हो सकती हैं। वहीं शाहरुख खान की फिल्म जवान का बजट 300 करोड़ है, लेकिन फिल्म में 3 दिनों के अंदर ही अपने बजट को रिकवर करने का प्लान बनाया है। जवान वर्ल्डवाइड पर 130 करोड़ का बिजनेस कर चुकी हैं, जबकि रिलीज़ के दूसरे दिन 102 करोड रुपए का कलेक्शन किया। अभी तक फिल्म का टोटल कलेक्शन लगभग 200 करोड़ रूपये के पार हो चुका है।
यह भी पढ़ें- उमराह करके वापिस मुंबई लौटी Rakhi Sawant, कहा राखी नहीं फातिमा बोलें