दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एक जॉब नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। जिसके अनुसार, डीयू में कई पदों पर भर्ती की जाएगी। DU में जॉब पाने के लिए उम्मीदवार को डीयू की आधिकारिक साइट du.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इस भर्ती अभियान में आवेदन करने की लास्ट डेट 15 सितंबर 2023 तय की गई है। इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
महत्वपूर्ण शैक्षिक योग्यता-
इस भर्ती अभियान के तहत डिप्टी लाइब्रेरियन के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास लाइब्रेरी साइंस, डॉक्यूमेंटेंशन साइंस या सूचना विज्ञान में कम से कम 55% अंक का होना और उम्मीदवार का मास्टर डिग्री होना जरूरी है। इसके साथ ही हिंदी अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री में पास होना जरूरी हैं। डिप्टी रजिस्ट्रार के लिए मास्टर डिग्री होनी आवश्यक है।
आवेदन शुल्क-
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। इस भर्ती अभियान के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1000 रूपये का भुगतान करना होगा। वहीं महिला/ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रूपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। SC/ST पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रूपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करने पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- Google दे रहा है Internship का मौका, 80,000 रुपए सैलरी, ऐसे करें अप्लाई
भर्ती अभियान के लिए ऐसे करें आवेदन-
डीयू की इस भर्ती अभियान में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले वीडियो की अधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाना होगा। उसके बाद उम्मीदवार को वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती तब पर क्लिक कर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन लिंकभर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा इसके बाद उम्मीदवार को वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा इस प्रक्रिया के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकता है आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को वेबसाइट पर कुछ जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा जैसे ही उम्मीदवार दस्तावेजों को साइट पर सबमिट कर देता है उसके बाद उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकलवा सकता है।
यह भी पढ़ें- विदेश में पढ़ाई का सपना होगा पूरा आसानी से मिलेगा लोन, जानिए कैसे
JOB 2023: असिस्टेंट लाइब्रेरियन सहित कई पदों पर निकली बम्पर भर्तियां, यहां करें आवेदन
Leave a comment