Business Idea: भारत को त्योहारों का देश भी कहा जाता है, जहां पर साल भर में कोई ना कोई त्यौहार आते ही रहते हैं। आने वाले दिनों में दिवाली, नवरात्रि, दशहरा, छठ पूजा जैसे त्यौहार आने वाले हैं। ऐसे में अगर आप कोई बिजनेस करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए काफी अच्छा समय हो सकता है। क्योंकि आज हम आपको पांच ऐसे टिप्स बताएंगे, जो त्योहारों के सीजन में अच्छा खासा मुनाफा दे सकते हैं।
सामग्री का बिजनेस-
कुछ दिनों के बाद ही नवरात्रि शुरू होने वाली हैं। इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा भी की जाती है। अगर आप सामग्री का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको काफी फायदा हो सकता है। नवरात्रि के बाद भी दिवाली और छठ पूजा के लिए बाजार में सामग्री की डिमांड रहती है। इसके लिए आपको सिर्फ 5 से 7000 रुपए खर्च करने की जरूरत है और आप इससे रोज़ाना 2000 रुपए की कमाई कर सकते हैं।
मूर्तियों का बिज़नेस-
नवरात्रि से लेकर दिवाली तक की पूजा में माता लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्तियों को रखा जाता है। इसके साथ ही घरों में दिए भी जलाए जाते हैं। ऐसे में आप इस बिजनेस को करके काफी मुनाफा कमा सकते हैं। आप इन्हें बना भी सकते हैं और थोक में खरीद कर बेच भी सकते हैं।
मिट्टी के दिये-
दिवाली पर इलेक्ट्रिक लाइट्स के अलावा दिए भी जलाए जाते हैं। क्योंकि दिवाली को दीपों का पर्व कहा जाता है, इस समय मिट्टी के दिये भी काफी बिकते हैं। ऐसे में आप इस बिजनेस से भी काफी मुनाफा कमा सकते हैं। आप दिये खुद भी बना सकते हैं और कुम्हार से अलग-अलग डिजाइन वाले दिये बनवा भी सकते हैं, इसके साथ ही आप इन्हें थोक में खरीदकर भी सेल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- सामान पर कैसे मिलता है 80 से 90 फ़ीसदी डिस्काउंट, क्या कंपनियां झेलती हैं नुकसान, यहां जानिए
इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स-
दिवाली के समय पर सभी जगह चाहे घर हो या दफ्तर, सभी चौक चौराहों पर, दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स की सजावट की जाती है। ऐसे में आप चाहें तो इसे थोक में खरीद कर घर के आसपास के बाजार में सेल कर सकते हैं और लाइट्स पर शानदार मार्जिन भी मिलता है। सेल करने के लिए आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
डेकोरेशन आइटम्स-
भारत में वैसे तो डेकोरेटिव आइटम्स की डिमांड साल भर रहती है। लेकिन दिवाली में लाइट्स के अलावा डेकोरेशन के आइटम से भी घर को सजाया जाता है। इसके साथ ही इसकी डिमांड क्रिसमिस, न्यू ईयर पर भी रहती है। आप बाजार से खरीद कर या फिर अपने हाथ से घर पर प्रोडक्ट्स को बना सकते हैं, इस पर काफी मार्जिन मिलता है। क्योंकि पसंद आने पर ज्यादा लोग पैसा देने के लिए तैयार हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें- घर की छत पर फ्री में लगवा सकते हैं सोलर पैनल, यहां जानें स्कीम