Petrol Pump Dealership: अगर आप किसी नए बिजनेस की तलाश कर रहे हैं, तो आप पेट्रोल पंप का बिजनेस कर सकते हैं। यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। भारत में पेट्रोल की डिमांड ज्यादा बढ़ती जा रही है। फरवरी में देश में पेट्रोल की खपत 19.72 मिलियन मेट्रिक टन थी। जिसे देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि पेट्रोल पंप खोलकर तगड़ी कमाई होगी। आप पेट्रोल पंप के मालिक कैसे बन सकते हैं इससे आपको कितनी कमाई होगी आईए इसके बारे में जानते हैं-
पेट्रोल पंप खोलने में लागत-
पैसा bajar.com की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप ग्रामीण इलाकों में रहते हैं और वहां पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं, तो 12 से 15 लाख रुपए तक का निवेश करने की जरूरत है। अगर आप शहर में पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 20 से 25 लख रुपए तक की ज़रुरत होगी। भारत की कई कंपनियां पेट्रोल पंप डीलरशिप ऑफर करती हैं। जिसमें से भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल शामिल है।
प्रॉफिट-
पेट्रोल पंप पर जितना पेट्रोल बिकेगा, उतनी हीआपकी कमाई होती रहेगी। दरअसल पेट्रोल की बिक्री पर प्रति लीटर दो रुपए से 5 रुपए तक का कमीशन मिलता है, यही इसका प्रॉफिट है। अलग-अलग अनुमानों के मुताबिक, पेट्रोल पंप से न्यूनतम 2 से 3 लाख रुपए की इनकम की जा सकती है। जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि पेट्रोल पंप काफी प्रॉफिट वाला बिजनेस है।
जमीन की जरूरत-
ध्यान देने वाली बात यह है कि पेट्रोल पंप खोलने के लिए जमीन होनी जरूरी है। वहीं अपनी जमीन ना हो तो लीज पर ली जा सकती है। भारत में पेट्रोल पंप खोलने के लिए 800 से 2000 वर्ग मीटर की जमीन की जरूरत पड़ती है। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम या हिंदुस्तान पैट्रोलियम की पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- हिन्दुस्तान सिरिंजिस एंड मेडिकल डिवाइसिस ने सेफ्टी नीडल के साथ लॉन्च की डिस्पोजेक्ट सिंगल यूज सिरिंज
आवेदन से जुड़े दस्तावेज़-
इसके बाद आपसे संपर्क किया जाएगा और इस लिंक पर आपको आवेदन से जुड़ी जानकारी भी मिल जाएगी। पेट्रोल पंप खोलने के लिए जिन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है। उनमें बर्थ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, जमीन के कागजात, लीज़ के पेपर, अथॉरिटी से जरूरी मंजूरी के कागजात और म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कागजात शामिल हैं। आपको बैंक स्टेटमेंट, पर्यावरण मंजूरी प्रमाण पत्र और इनकम टैक्स के डाक्यूमेंट्स भी चाहिए होंगे।
ये भी पढ़ें- इन तीन में से अपना लें बस एक तरीका, आपकी छत से होगी पैसों की बारिश