Hyundai: इस त्योहार के सीजन में बड़ी-बड़ी ब्रांडेड कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट दे रही हैं। ऐसे ही डिस्काउंट ऑफर के साथ अब कोरियन ऑटो दिग्गज कंपनी Hyundai इस त्यौहार के सीजन में अपने चुनिंदा मॉडलों पर 50,000 रुपए तक की छूट दे रही है। कार के शौकीन और संभावित खरीदारों को उत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। डिस्काउंट ऑफर में Grand i10 Nios, i20 और Verna जैसे लोकप्रिय मॉडल शामिल है। यह छूट नवरात्रि और दिवाली ऑफर का हिस्सा है।
ऑफर-
अगर आप भी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस सीजन में इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। त्यौहार की अवधि के दौरान बिक्री को बढ़ाने के लिए ऑटो मेकर की रणनीति उद्योग में सामान्य प्रवृत्ति के अनुरूप है। एक समय जब ग्राहकों की भावना ज्यादा होती है और लोग महत्वपूर्ण खरीदारी करने के लिए ज्यादा एक्साइटेड होते हैं।
Hyundai की सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल-
Hyundai की सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक Grand i10 Nios पर 43,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। यह कार अपनी केबिन स्पेस, सुविधाओं और पावर के लिए जानी जाता है। दूसरी और i20 एक प्रीमियम हैचबैक है, जिसने अपनी स्टाइल और हाई एंड फीचर्स के जरिए पहचान हासिल की है। इस पर आपको 50,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। अपने आराम और ड्राइविंग के लिए जानी जाने वाली Verna सेडान पर 25,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। हुंडई ने स्पष्ट किया है कि यह छूट स्थान और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Delhi-Amritsar बुलेट ट्रेन से 2 घंटे में पूरी होगी यात्रा, यहां जानें रुट
डीलरशिप से ऑफर के बारे में जांच लें-
इसलिए खरीदारों को सलाह दी जाती है, कि वह अपने स्थानीय डीलरशिप से ऑफर के बारे में जांच लें। नई कार बाजार में मौजूद लोगों के लिए आकर्षक प्रस्ताव है। खासकर ऐसे समय में जब ऑटो उद्योग उत्पादन में देरी जैसे मुद्दों से जूझ रहा है। ऑटो उद्योग जो महामारी से काफी प्रभावित हुआ है, इन ऑफरों के साथ वापसी कर सकता है। विश्लेषकों का कहना है कि यह छूठ मांग को बढ़ा सकती है और कंपनियों को साल खत्म होने से पहले ही अपनी इन्वेंटरी खत्म करने में मदद कर सकती है। इसके अलावा इस तरह की छूट खरीदारों और विक्रेता दोनों के लिए फायदेमंद है। इससे त्यौहार सीजन ऑटो उद्योग और उपभोक्ताओं के लिए ज्यादा रोमांचक हो जाता है।
ये भी पढ़ें- BMW ने भारत में लॉन्च की अपनी नई सुपरबाइक, जानें इसके दमदार फीचर्स